हजारीबाग: लोकसभा चुनावों से पहले झारखंड में आरजेडी को बड़ा झटका लगा है. यहां जिला कार्यकारिणी सदस्य सहित कई प्रखंड के नेताओं ने एक साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया.
लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे है पार्टी की मुश्किलें और बढ़ती जा रही है. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रदेश प्रवक्ता, प्रदेश सदस्यता अभियान प्रभारी, जिला प्रभारी चतरा हरीश श्रीवास्तव समेत जिला कार्यकारिणी सदस्य ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
हरीश श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने अन्नपूर्णा देवी और जनार्दन पासवान के समर्थन में अपना इस्तीफा दिया है. श्रीवास्तव ने राजद प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा से नाराजगी जताते हुए कहा कि जिस तरह से अन्नपूर्णा देवी पर टिकट नहीं मिलने के कारण इस्तीफा देने का आरोप लग रहा है उससे वह बेहद दुखी हैं. उन्होंने कहा कि अन्नपूर्णा देवी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.
हरीश श्रीवास्तव ने बताया कि झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल के सबसे कद्दावर नेताओं में से एक अन्नपूर्णा देवी रही हैं. जो टिकट बांटने का काम करती थी. इसलिए उनपर भरोसा है कि टिकट के लिए वो इस्तीफा नहीं दे सकती हैं. उन्होंने यह भी साफ किया कि फिलहाल वह किसी पार्टी में नहीं जा रहे हैं.