हजारीबागः जिले के बरही अनुमंडल में कोरोना से पहली मौत का मामला प्रकाश में आया है, जिसका इलाज रांची के मेडिकल हॉस्पिटल चल रहा था. मौत की खबर मिलते ही बरही प्रशासन ने मृत व्यक्ति के घर का बैरिकेटिंग कर दिया. साथ ही इलाके में एहतियात बरती जा रही है. ताकि इसके संक्रमण से दूसरों को बचाया जा सके.
कोरोना से युवक की मौत
रविवार को हजारीबाग के बरही अनुमंडल में एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है. इस संबंद्ध में बरही एसडीओ डॉ. कुमार ताराचंद ने बताया की मृतक को लीवर और हार्ट की भी परेशानी थी, लेकिन मौत के पहले उनकी कोरोना की जांच हुई थी, जिसमें उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. कोरोना से मौत की खबर सुनते ही बरही वासी सकते में आ गए. वहीं प्रशासन लगातार लोगों से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहा है.
इसे भी पढ़ें- देवघर में मिले 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज, एक बैंक कर्मी भी शामिल
बता दें कि बरही अनुमंडल में अब तक 1713 लोगों की कोविड 19 की जांच हुई है, जिसमें 1529 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है और 184 लोगों की रिपोर्ट अभी पेंडिंग है. वहीं जिले में अब तक 107 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. इस संख्या में अधिकतर लोग स्वस्थ होकर अपने घर को लौट चुके है. कोरोना को लेकर अब प्रशासन और एहतियात बरत रहा है और संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार काम कर रही है.