हजारीबागः जिल की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल, पुलिस ने माओवादी के नाम पर लेवी वसूलने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से भारी मात्रा में एमसीसी से जुड़े दस्तावेज मिले हैं. पुलिस का मानना है कि आरोपी की गिरफ्तारी से क्षेत्र में दहशत कम होगी.
हजारीबाग में भाकपा माओवादी के नाम पर लेवी
हजारीबाग पुलिस ने भाकपा माओवादी के नाम पर लेवी वसूलने पर हीरालाल बेसरा को गिरफ्तार किया है. हीरालाल बेसरा को टाटीझरिया थाना क्षेत्र के कोल्हू से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी का लेटर पैड, मोबाइल, लेवी बाबत लिखी रसीद बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़ें- साइबर क्राइम कंट्रोल के लिए बनेगा स्ट्रांग सेल, ऑफिशल वेबसाइट की होगी सिक्योरिटी ऑडिट: सीएम
धमकी देकर लेवी के रूप में पैसे की मांग
एसपी कार्तिक एस ने बताया कि शुक्रवार को सूचना प्राप्त हुई कि माओवादी के नाम पर क्षेत्र में व्यापारी वर्ग क्रशर मालिक, खदान मालिक, ठेकेदार लोगों से धमकी देकर लेवी के रूप में पैसे की मांग की जा रही है. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक एसआईटी का गठन किया गया. एसआईटी की टीम ने पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार माओवादी हीरालाल बेसरा को कोल्हू से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार माओवादी ने धमकी देकर लेवी वसूलने की बात स्वीकार की है. हाल ही में जेल से छूटे माओवादी महावीर सोरेन के साथ मिलकर यह काम कर रहा था. पुलिस महावीर सोरेन को गिरफ्तार नहीं कर पाई है, जल्द ही उसे गिरफ्तार करने की बात कही गई है.