हजारीबाग: जिले के कटकमसाड़ी थाना अंतर्गत पबरा रोड स्थित अलकडीहा गांव में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने वैक्सीन लगवाने के बाद उसके शरीर में चुंबकीय शक्ति आ जाने का दावा किया है. इसके बाद यह जानने के लिए दूर-दराज से लोग उसके यहां पहुंच रहे हैं. कई लोगों ने बताया कि उसके बदन पर लोहे की चीजें, सिक्के और चम्मच सहित अन्य मेटल के सामान असानी से चिपक जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: अजीबो-गरीब दावा: कोविशील्ड की दूसरी डोज के बाद चुंबक बन गया शरीर
हजारीबाग के कटकमसाड़ी थाना अंतर्गत पबरा रोड स्थित अलकडीहा गांव के रहने वाले मोहम्मद ताहिर के बदन में वैक्सीन लगवाने के बाद चुंबकीय शक्ति होने का दावा किया गया तो ताहिर के घर के पास लोगों की भीड़ लगने लगी. इस बात की जानकारी मिलने पर ईटीवी भारत की टीम भी मौके पर पहुंची और ताहिर से उसके शरीर के चुंबकीय शक्ति आने की बाबत पूछताछ की. ताहिर ने बताया कि उसने एक वीडियो देखा था, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक युवक का शरीर वैक्सीन लेने के बाद चुंबकीय हो गया. वीडियो देखने के बाद ताहिर ने भी अपने शरीर में मेटल का सामान जैसे सिक्का, चम्मच चिपकाया तो उसके भी शरीर में आसानी से मेटल चिपक रहा था. ताहिर ने कोरोना वैक्सीन ले ली है.
तेजी से फैल रही खबर
ताहिर का बदन चुंबकीय होने की खबर हजारीबाग में तेजी से फैल रही है. लोग इसे लेकर अलग-अलग तरह की बातें कर रहे हैं. ताहिर के साथ एक अन्य युवक ने भी वैक्सीन ली थी, जिसका शरीर पूरी तरह से सामान्य है.
इसे भी पढे़ं: वैक्सीनेशन के बाद शरीर में चुंबकीय गुण विकसित होने का दावा निकला झूठा
नासिक के व्यक्ति के दावे पर लोग हुए हैरान
वहीं महाराष्ट्र के नासिक में रहने वाले अरविंद सोनार ने भी दावा किया था कि कोविशील्ड की दूसरी खुराक लेने के बाद उनके शरीर में चुंबकीय शक्ति आ गई है. अरविंद ने बताया है कि धातु और स्टील के सामान जैसे चम्मच, स्पैचुला, सिक्के उनके हाथ और छाती से चिपक जा रहे हैं. अरविंद के बेटे ने बताया कि उन्होंने इंटरनेट पर इसी तरह का वीडियो देखने के बाद इसे मनोरंजन के लिए आजमाया. डॉक्टर भी इस घटना को लेकर हैरान हैं.
दिल्ली के व्यक्ति ने भी किया चुंबकीय शक्ति होने का दावा
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके के रहने वाले राजेश नाम के व्यक्ति ने भी कोरोना टीका लगवाने के बाद शरीर में चुम्बकीय शक्ति पैदा होने का दावा किया था. राजेश के मुताबिक उसने 15 मई को वैक्सीन लगवाई थी. वैक्सीन लगवाने के कुछ ही घंटों के बाद उसके शरीर में चुंबकीय शक्ति आ गई. राजस्थान के कोटा में एक व्यक्ति ने शरीर का चुंबकीय होने का दावा किया था, लेकिन पड़ताल करने पर व्यक्ति का दावा झूठा निकला. उसने लोहे और स्टील की वस्तुएं चिपकने का दावा किया है. हालांकि, बाद में दावा झूठा निकला था.
झूठा निकला था ये दावा
दिल्ली के आरकेपुरम निवासी सज्जन सिंह ने भी ऐसा ही दावा किया था. शक दूर करने के लिए ईटीवी भारत संवाददाता ने सज्जन के शरीर पर पाउडर लगा दिया. ऐसा करने से उसके शरीर से पसीने का चिपचिपापन दूर हो गया. जिसके बाद तो एक सेकेंड के लिए भी लोहे की कोई वस्तु उसके शरीर से नहीं चिपकी. जाहिर था कि कमी वैक्सीन में नहीं, बल्कि पसीने में थी.
पसीने में होते हैं मिनरल्स और मैटलिक कंपोनेंट, जिससे चिपकती हैं चीजें
दिल्ली के डॉ. देवेंद्र यादव का इसी तरह के एक मामले में कहना था कि हमारे शरीर से निकलने वाले पसीने में कई कंपोनेंट होते हैं, जिसमें मेजर है पानी. इसके अलावा कुछ मैटेलिक और मिनरल्स भी निकलते हैं. इनमें सोडियम पोटेशियम, जिंक और कॉपर भी होते हैं. साथ ही यूरिक एसिड और यूरिया भी शरीर से निकलता है. इसी के चलते पसीना चिपचिपा होता है. गर्मी के मौसम में पसीना आकर शरीर से उड़ जाता है, लेकिन उमस के कारण पसीने का चिपचिपापन शरीर पर रह जाता है. इसी कारण लोहे और स्टील की वस्तुएं शरीर पर चिपक जाती हैं.