हजारीबाग: जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण देने के नाम पर ठगने करने का मामला प्रकाश में आया है. जिसको लेकर सभी पीड़ित ने चौपारण थाना में आवेदन दिया.
और पढ़ें- रांचीः कटे हुए हाथ की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई, दंपती के दावे से हलकान रही पुलिस
थाना पहुंची महिला
पीड़ित महिलाओं ने बताया कि बरही स्तिथ वेदिका क्रेडिट कैपिटल लिमिटेड से केवला निवासी सौमिया खातून ने धोखाधड़ी से तीन महिलाओं को ग्रुप के नाम से 30-30 हजार रुपये का ऋण स्वीकृति करवाकर चुपके से 6 महीने पहले वेदिका क्रेडिट कैपिटल लिमिटेड के शाखा प्रबंधक प्रेम कुमार के साथ मिलीभगत कर स्वीकृत ऋण की सभी राशि एटीएम से निकाल ली. इसकी जानकारी ऋण लेने वाली महिलाओं को तब लगी जब 3 सितंबर को शाखा प्रबंधक अन्य पांच व्यक्तियों के साथ ऋण की राशि लेने घर गए. महिलाओं ने जब इसका विरोध किया तो ऋण वसूली के लिए आए लोगों ने धमकी देते हुए पैसा जमा कर देने की बात की. वहीं सौमिया खातून ने बताया की इसमें कोई धोखाधड़ी नहीं है. ऋण लेकर महिलाओं ने उसे कर्ज दिया था, जिसका वह ईएमआई भर रही हैं. सौमिया ने कहा कि सिर्फ एक महीने का ईएमआई नहीं दे सकी, इसकी वजह से महिलाएं थाना तक पहुंच गईं. फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.