हजारीबागः जिले के बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के ईचाक प्रखंड के हदरी गांव निवासी टेकलाल राणा की पत्नी मीना देवी की सड़क हादसे में मृत्यु हो गई थी. इसी क्रम में शुक्रवार को कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी मृतक के परिजनों से मिलने पहुंची, जहां उन्होंने परिजनों को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वसन दिया.
ग्रामीणों की पुलिस से झड़प
सांसद अन्नपूर्णा देवी के समक्ष ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद कुछ महिलाएं सड़क जाम कर रही थीं. इसी बीच पुलिस की गश्ती दल महिलाओं के साथ बदसलूकी और गाली गलौच पर उतारू हो गए, इसको लेकर महिलाओं और पुलिस के बीच थोड़ी झड़प हुई. इसके बाद ईचाक पुलिस साजिश के तहत 8 महिला समेत 44 नामजद और एक सौ अज्ञात ग्रामीण के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लोगों को परेशान कर रही है. गिरफ्तारी के डर से हदारी गांव के अधिकांश लोग मवेशियों और बच्चों के साथ जंगल में रात बिताने को विवश हैं, जिसके चलते अधिकांश घरों में 10 दिनों से ताला लटका हुआ है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड सरकार से बीजेपी की मांग, आंदोलित टाना भगतों की मांग पूरी करे सरकार
दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ कार्रवाई
इस दौरान सांसद ने ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लिया और कहा कि ग्रामीणों की गिरफ्तारी नहीं होने दी जाएगी. इसके लिए एसपी स्तर से लेकर आईजी, डीआईजी तक बात की जाएगी. कमेटी बनाकर मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने के बाद ही दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं, सांसद ने 23 अगस्त को एनएच-33 पर सिजुआ गांव के निकट सड़क हादसे में मारे गए जीएम कॉलेज के संस्थापक घनश्याम मेहता के आवास पर भी जाकर संवेदना व्यक्त की. मौके पर सांसद प्रतिनिधि सुनील कुमार मेहता, गौतम नारायण सिंह, मनोहर राम, भागवत मेहता, मुन्नीलाल मेहता, सच्चिदानंद अग्रवाल, ओमप्रकाश मेहता, मुखलाल मेहता समेत कई लोग शामिल थे.