हजारीबाग: झारखंड में चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है. राज्य में कभी भी आदर्श आचार संहिता लागू हो सकती है. ऐसे में स्थानीय विधायक और सांसद पूरे जोर-शोर से योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए काम कर रहे हैं.
इसी क्रम में कोडरमा लोकसभा सांसद अन्नपूर्णा देवी और बरकट्ठा विधायक जानकी प्रसाद यादव ने अपने क्षेत्र में कई योजनाओं का शिलान्यास किया और वहां की जनता को याद कराया कि डबल इंजन की सरकार के कारण ही कई विकास काम धरातल पर उतरे हैं. बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में लगभग 80 करोड़ रुपए की योजना को धरातल में उतारा गया है. जिसमें 57 करोड़ की लागत से पीडब्ल्यूडी सड़क निर्माण और 24 करोड़ की ग्रामीण जलापूर्ति योजना शामिल है.
ये भी देखें- जमशेदपुर: नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आरोपी मामा आसनसोल से गिरफ्तार
बता दे कि हाल के दिनों में योजनाओं को धरातल में उतारकर, सरकार अपनी उपलब्धि गिनाना चाहती है. पीडब्ल्यूडी सड़क बनाने से दो जिले और एनएच 2 सड़क रेलवे स्टेशन से जुड़ जाएगी और दूरी भी कम होगी. लोग इस सड़क निर्माण की मांग बहुत पहले से कर रहे थे. जिसका सोमवार को शिलान्यास किया गया.