हजारीबाग: जिले में जूनियर शतरंज डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है. जिसमें विश्व चैंपियन विश्वनाथ आनंद का क्रेज मन में लिए नन्हे बच्चे शतरंज की बिसात पर शह और मात का खेल खेल रहे हैं. इस आयोजन में 70 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया है.
हजारीबाग में जूनियर शतरंज डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है. जहां बच्चों ने शतरंज की चाल से लोगों को सोचने पर विवश कर दिया है. 5 बार विश्व चैंपियन रहे आनंद की कामयाबी ने बच्चों को शतरंज के खेल को गंभीरता से लेने के लिए प्रोत्साहित किया है.
बता दें कि हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन कि ओर से तीन दिवसीय चेस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. इस आयोजन में 70 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया है. वहीं, शतरंज के प्रतिभागी छात्र बताते हैं कि सतरंज ऐसा खेल है जो हमें कुछ बेहतर करने की दिशा को प्रेरित करता है.
अभिभावक का कहना हैं कि शतरंज के खेल से बच्चों का मानसिक विकास होता है. साथ ही कैरियर बेहतर होता है. वहीं, आयोजक भी मानते कि हजारीबाग में जिस तरह से जूनियर खिलाड़ी अपना प्रदर्शन कर रहे हैं यह काबिले तारीफ है. साथ ही साथ उनका कहना है कि शतरंज के खेल से मानसिक एक्सरसाइज भी होता है.