हजारीबागः झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में मांडू विधानसभा क्षेत्र से दो भाई आमने-सामने रहे. जिसमें छोटा भाई चुनाव जीतकर विधायक बना. छोटे भाई जयप्रकाश भाई पटेल मांडू से विधायक बनकर सदन पहुंचे हैं. सदन पहुंचने के साथ अब उनको, उनके ससुर से राजनीतिक लड़ाई लड़नी होगी. जयप्रकाश भाई पटेल के ससुर मथुरा महतो जेएमएम से टुंडी विधायक हैं, सदन की कार्यवाही के दौरान ससुर, दामाद एक-दूसरे पर जरूर सवाल उठाएंगे.
हेमंत सोरेन की सरकार पूरे स्वरूप में नहीं आई है, लेकिन यह उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले 1 सप्ताह के अंदर सरकार का स्वरूप साफ हो जाएगा. 6 जनवरी से लेकर 8 जनवरी तक सदन भी चलना है. ऐसे में सदन काफी रोचक होने वाला है. इस सदन में ससुर-दामाद एक दूसरे के खिलाफ नजर आएंगे. जहां ससुर मथुरा महतो सरकार के पक्ष में रहेंगे, दूसरी ओर दामाद जयप्रकाश भाई पटेल विपक्ष में रहेंगे. ऐसे में राजनीतिक प्रतिद्वंदिता सदन में ससुर-दामाद के बीच दिखेगी.
ये भी पढ़ें- हेमंत सोरेन बने झारखंड के 11वें सीएम, आलमगीर आलम समेत 3 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
इसे लेकर विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा है कि पहले भी ऐसा रहा है कि ससुर-दामाद आमने-सामने रहे हैं. उम्मीद यही है कि ससुर सरकार में मंत्री रहे तब मजा आएगा. अगर ससुर मथुरा महतो जनता के हित में फैसला लेंगे तो उनका स्वागत होगा, अगर नहीं लिया तो भरपूर विरोध भी किया जाएगा. उन्होंने यह उम्मीद जताई है कि मथुरा महतो को सरकार में हिस्सा जरूर मिलेगा.