ETV Bharat / state

हजारीबाग में उग्रवादी संगठन ने चिपकाया पोस्टर, खनन और ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों को दी चेतावनी - ईटीवी झारखंड न्यूज

जेजेएमपी के जोनल कमांडर शशिकांत ने पोस्टर चिपकाया, जिसमें हजारीबाग जिले में चल रहे तमाम कोल खनन एवं ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों के प्रबंधन को चेतावनी दी है. इसके साथ ही क्रांतिकारी जज्बे वाले साथी और वीर सहिद संजय यादव को शत-शत लाल सलाम लिखा है.

उग्रवादी संगठन ने चिपकाया पोस्टर
author img

By

Published : Jun 20, 2019, 11:45 PM IST

हजारीबाग/बड़कागांव: झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के जोनल कमांडर शशिकांत ने पोस्टर चिपकाया है, जिसमें हजारीबाग जिले में चल रहे तमाम कोल खनन एवं ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों के प्रबंधन को चेतावनी दी है. पोस्टर में कंपनियों को जनकल्याणकारी योजनाएं और लोगों को रोजगार से जोड़ने का निर्देश जारी किया है.

JJMP released the press release in hazaribagh
उग्रवादी संगठन ने चिपकाया पोस्टर

पोस्टर के जरिये कहा है कि दमन शोषण करना बंद करें, गुंडा गिरोह को अपना लठैत बना कर गरीब, विस्थापितों एवं प्रभावितों पर अत्याचार करना बंद करें. पोस्टर में लिखा है कि एनटीपीसी कंपनी स्थानीय बेरोजगार और क्रांतिकारी भाइयों की हत्या करवाना बंद करें. पुलिस प्रशासन द्वारा सांठगांठ कर निर्दोष ग्रामीणों को जेल भेजवाना बंद करें.

कमांडर शशिकांत जी ने आगे कहा है कि आम जनता से मैं अपील करता हूं कि झारखंड टाइगर ग्रुप, टीपीसी, जेपीसी, पीएलएफआई और माओवादी जैसे फासीवादी संगठन को मार भगाएं. स्थानीय कंपनियां सामाजिक निर्वाहन के अनुसार जमीन से जुड़े लोगों के हितों में काम करें. इसके साथ ही शशिकांत जी ने क्रांतिकारी जज्बे वाले साथी और वीर सहिद संजय यादव को शत-शत लाल सलाम लिखा है.

हजारीबाग/बड़कागांव: झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के जोनल कमांडर शशिकांत ने पोस्टर चिपकाया है, जिसमें हजारीबाग जिले में चल रहे तमाम कोल खनन एवं ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों के प्रबंधन को चेतावनी दी है. पोस्टर में कंपनियों को जनकल्याणकारी योजनाएं और लोगों को रोजगार से जोड़ने का निर्देश जारी किया है.

JJMP released the press release in hazaribagh
उग्रवादी संगठन ने चिपकाया पोस्टर

पोस्टर के जरिये कहा है कि दमन शोषण करना बंद करें, गुंडा गिरोह को अपना लठैत बना कर गरीब, विस्थापितों एवं प्रभावितों पर अत्याचार करना बंद करें. पोस्टर में लिखा है कि एनटीपीसी कंपनी स्थानीय बेरोजगार और क्रांतिकारी भाइयों की हत्या करवाना बंद करें. पुलिस प्रशासन द्वारा सांठगांठ कर निर्दोष ग्रामीणों को जेल भेजवाना बंद करें.

कमांडर शशिकांत जी ने आगे कहा है कि आम जनता से मैं अपील करता हूं कि झारखंड टाइगर ग्रुप, टीपीसी, जेपीसी, पीएलएफआई और माओवादी जैसे फासीवादी संगठन को मार भगाएं. स्थानीय कंपनियां सामाजिक निर्वाहन के अनुसार जमीन से जुड़े लोगों के हितों में काम करें. इसके साथ ही शशिकांत जी ने क्रांतिकारी जज्बे वाले साथी और वीर सहिद संजय यादव को शत-शत लाल सलाम लिखा है.

Intro:जेजे एमपी उग्रवादी संगठन ने कोल कंपनियों को जताते हुए जन कल्याण योजना संचालित करने का निर्देश जारी किया हैBody:
हजारीबाग/बड़कागांव : झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के जोनल कमांडर शशिकांत जी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए हजारीबाग जिले में चल रहे तमाम कोल खनन एवं ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों के प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा है कि दमन शोषण करना बंद करें, गुंडा गिरोह को अपना लठैत बना कर गरीब, विस्थापितों एवं प्रभावितों पर अत्याचार करना बंद करें. एनटीपीसी कंपनी स्थानीय बेरोजगार एवं क्रांतिकारी भाइयों की हत्या करवाना बंद करें. पुलिस प्रशासन द्वारा सांठगांठ कर निर्दोष ग्रामीणों को भी जेल भेजवाना बंद करें. जोनल कमांडर ने आगे कहा है कि आम जनता से मैं अपील करता हूं कि झारखंड टाइगर ग्रुप, टीपीसी, जेपीसी, पीएलएफआई एवं माओवादी जैसे फासीवादी संगठन को मार भगाएं. स्थानीय कंपनियां सामाजिक निर्वाहन के अनुसार जमीन से जुड़े लोगों के हितों में काम करें. शशिकांत जी ने आगे कहा है कि जेजेएमपी के नाम पर गुंडागर्दी एवं लेवी वसूली करने वाले छूट भैया गिरोह को जनता मार्ग भगाएं. क्रांतिकारी जज्बे वाले साथी एवं वीर सहिद संजय यादव को शत-शत लाल सलाम. पप्पू लोहरा एवं गठजोड़ जेजेएमपी के नाम पर खूनी खेल खेलना बंद करें.जेजेएमपी संगठन गरीब, मजदूर क्रांतिकारी शोषित लोगों की संगठन है और मार्क्सवाद माओवाद तथा लेनिन वाद की बिचारधारा वाली संगठन है. इस संगठन का सिद्धांत है कि प्रशासन से लड़ेंगे नहीं तथा गरीब पर अत्याचार करने वालों को छोड़ेंगे नहीं. संगठन के विचारधारा से प्रभावित लोग एवं अन्य संगठनों के कामरेडों का स्वागत है. वीर शहीद संजय यादव के सपनों का झारखंड बनाना है.Conclusion:जेजे एमपी उग्रवादी संगठन के जोनल कमांडर शशिकांत जी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कोल कंपनियों को जताया है प्रेस विज्ञप्ति में कंपनियों को जनकल्याणकारी योजनाएं एवं लोगों को रोजगार से जोड़ने का निर्देश जारी की है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.