हजारीबाग/बड़कागांव: झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के जोनल कमांडर शशिकांत ने पोस्टर चिपकाया है, जिसमें हजारीबाग जिले में चल रहे तमाम कोल खनन एवं ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों के प्रबंधन को चेतावनी दी है. पोस्टर में कंपनियों को जनकल्याणकारी योजनाएं और लोगों को रोजगार से जोड़ने का निर्देश जारी किया है.
पोस्टर के जरिये कहा है कि दमन शोषण करना बंद करें, गुंडा गिरोह को अपना लठैत बना कर गरीब, विस्थापितों एवं प्रभावितों पर अत्याचार करना बंद करें. पोस्टर में लिखा है कि एनटीपीसी कंपनी स्थानीय बेरोजगार और क्रांतिकारी भाइयों की हत्या करवाना बंद करें. पुलिस प्रशासन द्वारा सांठगांठ कर निर्दोष ग्रामीणों को जेल भेजवाना बंद करें.
कमांडर शशिकांत जी ने आगे कहा है कि आम जनता से मैं अपील करता हूं कि झारखंड टाइगर ग्रुप, टीपीसी, जेपीसी, पीएलएफआई और माओवादी जैसे फासीवादी संगठन को मार भगाएं. स्थानीय कंपनियां सामाजिक निर्वाहन के अनुसार जमीन से जुड़े लोगों के हितों में काम करें. इसके साथ ही शशिकांत जी ने क्रांतिकारी जज्बे वाले साथी और वीर सहिद संजय यादव को शत-शत लाल सलाम लिखा है.