ETV Bharat / state

Jharkhand Political Controversy: बरही विधायक उमाशंकर अकेला पर अमर्यादित टिप्पणी, बिजली पर चल रहे धरने में बहकी पूर्व विधायक की जुबान - हजारीबाग समाचार

झारखंड में राजनीति का अजब ढंग है. यहां अक्सर राजनेताओं की जुबान फिसलती रहती है. इसके लिए अक्सर सुर्खियां बटोरने वाले कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी की लिस्ट में एक नाम और जुड़ गया है. बरही के पूर्व विधायक मनोज यादव एक धरने में वर्तमान विधायक पर अमर्यादित टिप्पणी कर बैठे. पढ़िए पूरी रिपोर्ट

jharkhand-political-controversy-indecent-remark-of-former-mla-manoj-yadav-on-barhi-mla-umashankar-akela
बरही विधायक उमाशंकर अकेला पर अमर्यादित टिप्पणी
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 10:28 AM IST

Updated : Dec 29, 2021, 11:23 AM IST

हजारीबाग: हजारीबाग की राजनीति में फिर हलचल मचने लगी है. बरही के पूर्व विधायक मनोज यादव ने वर्तमान विधायक उमाशंकर अकेला पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. बरही विधायक पर हमले के दौरान पूर्व विधायक मनोज यादव की जुबान फिसल गई. उन्होंने कहा कि भविष्य में अगर जेपीएससी कभी राज्य के सबसे बड़े सड़े विधायक का नाम तलाशेगा तो उसका जवाब होगा उमाशंकर अकेला.

ये भी पढ़ें-भाजपा नेता की फिसली जुबान, सीएम योगी को कह दिया 'प्रधानमंत्री'

राजनीति में विपक्षी पर आरोप-प्रत्यारोप नई बात नहीं है. लेकिन हजारीबाग में आरोप-प्रत्यारोप के दौरान पूर्व विधायक मनोज यादव ने अमर्यादित टिप्पणी कर डाली. उन्होंने बरही विधायक उमाशंकर अकेला को सड़ा विधायक कह डाला. वे हजारीबाग में लचर विद्युत व्यवस्था को लेकर आयोजित एक दिवसीय धरने हल्ला बोल में लोगों को संबोधित कर रहे थे. उस दौरान बरही के पूर्व विधायक मनोज यादव ने वर्तमान बरही विधायक उमाशंकर अकेला पर कई गंभीर आरोप लगाए.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- फिर बेकाबू हुई विधायक इरफान अंसारी की जुबान, पूर्व मंत्री सीपी सिंह के बारे में की आपत्तिजनक बात

उमाशंकर अकेला पर पशु तस्करी कराने का भी लगाया आरोप

मनोज यादव ने कहा कि भविष्य में जेपीएससी, एसएससी सवाल करेगा कि सबसे सड़ा हुआ गेल गुजरल विधायक कौन है तो सही जवाब होगा बरही विधायक उमाशंकर अकेला. यही नहीं बेशर्म विधायक के बारे में भी पूछा जाएगा तो उसका जवाब उमाशंकर अकेला होगा. उन्होंने उमाशंकर अकेला पर पशु तस्करी कराने का भी आरोप लगाया. पूर्व विधायक मनोज यादव ने कहा कि उमाशंकर अकेला रोजाना लाखों रुपये पशु तस्करी से कमा रहे हैं.

हजारीबाग: हजारीबाग की राजनीति में फिर हलचल मचने लगी है. बरही के पूर्व विधायक मनोज यादव ने वर्तमान विधायक उमाशंकर अकेला पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. बरही विधायक पर हमले के दौरान पूर्व विधायक मनोज यादव की जुबान फिसल गई. उन्होंने कहा कि भविष्य में अगर जेपीएससी कभी राज्य के सबसे बड़े सड़े विधायक का नाम तलाशेगा तो उसका जवाब होगा उमाशंकर अकेला.

ये भी पढ़ें-भाजपा नेता की फिसली जुबान, सीएम योगी को कह दिया 'प्रधानमंत्री'

राजनीति में विपक्षी पर आरोप-प्रत्यारोप नई बात नहीं है. लेकिन हजारीबाग में आरोप-प्रत्यारोप के दौरान पूर्व विधायक मनोज यादव ने अमर्यादित टिप्पणी कर डाली. उन्होंने बरही विधायक उमाशंकर अकेला को सड़ा विधायक कह डाला. वे हजारीबाग में लचर विद्युत व्यवस्था को लेकर आयोजित एक दिवसीय धरने हल्ला बोल में लोगों को संबोधित कर रहे थे. उस दौरान बरही के पूर्व विधायक मनोज यादव ने वर्तमान बरही विधायक उमाशंकर अकेला पर कई गंभीर आरोप लगाए.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- फिर बेकाबू हुई विधायक इरफान अंसारी की जुबान, पूर्व मंत्री सीपी सिंह के बारे में की आपत्तिजनक बात

उमाशंकर अकेला पर पशु तस्करी कराने का भी लगाया आरोप

मनोज यादव ने कहा कि भविष्य में जेपीएससी, एसएससी सवाल करेगा कि सबसे सड़ा हुआ गेल गुजरल विधायक कौन है तो सही जवाब होगा बरही विधायक उमाशंकर अकेला. यही नहीं बेशर्म विधायक के बारे में भी पूछा जाएगा तो उसका जवाब उमाशंकर अकेला होगा. उन्होंने उमाशंकर अकेला पर पशु तस्करी कराने का भी आरोप लगाया. पूर्व विधायक मनोज यादव ने कहा कि उमाशंकर अकेला रोजाना लाखों रुपये पशु तस्करी से कमा रहे हैं.

Last Updated : Dec 29, 2021, 11:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.