हजारीबाग: विद्या ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा आराधना आज हर जगह देखने को मिल रही है. सांसद जयंत सिन्हा इन दिनों हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में हैं. जहां उन्होंने स्कूल में जाकर पूजा-अर्चना की और देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की. पूजा करने के दौरान उन्होंने अटल टिंकरिंग लैब भी जा कर देखा. इस लैब का उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक सोच लाना है.
सरस्वती की पूजा आराधनाज्ञान और बुद्धि की देवी मां सरस्वती की पूजा आज पूरे उल्लास के साथ किया जा रहा है. छात्र मूर्ति स्थापित कर मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर रहे है. समाज का हर एक तबका भक्ति भावना में लीन है. सांसद ने भी हजारीबाग कुमार टोली में एक विद्यालय में जाकर पूजा अर्चना की और देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की. जहां उन्होंने कहा कि वे सरस्वती के उपासक हैं और आज के दिन वे ऊपर वाले से यही प्रार्थना करते हैं कि मुझे सेवा करने की शक्ति दें. वहीं, उन्होंने सरस्वती पूजा के दौरान कहा कि 2016 बजट में अटल टिंकरिंग लैब की शुरुआत की गई था. आज स्कूल में आकर काफी खुशी हुई कि उस लैब का उपयोग हो रहा है.
इसे भी पढ़ें-मारवाड़ी कॉलेज में फिल्म मेकिंग कोर्स की शुरुआत, 10 छात्रों ने कराया नामांकन
वैज्ञानिक सोच को विकसित करने का मकसद
यह लैब बच्चों और युवाओं में वैज्ञानिक सोच को विकसित करने के मकसद से नीति आयोग ने अटल इन्नोवेशन मिशन के तहत देशभर में प्रयोग शुरू किया था, जिसके तहत हजारीबाग के तीन निजी विद्यालय में इसकी शुरुआत की गई है.