हजारीबाग: बाबूलाल मरांडी अपनी जनादेश यात्रा के तहत बरकट्ठा पहुंचे. जनादेश यात्रा के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने रघुवर सरकार को हवा-हवाई सरकार करार दिया. उन्होंने रघुवर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि रघुवर सरकार लूट में लगी है, उसे जनता की कोई फिक्र नहीं है.
रघुवर सरकार दे रही है धोखा
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि रघुवर सरकार के कार्यकाल में कल-कारखाने बंद हो रहे हैं, बिजली का उत्पादन कम हुआ है, बेरोजगारी बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि सरकार दावा करती है कि 26 हजार युवाओं को उन्होंने नौकरी दी लेकिन ये सच नहीं है. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार ने गरीबों के 900 करोड़ रुपए खर्च कर दिए. लेकिन सरकार आम लोगों को धोखा दे रही है. उसने किसी को रोजगार नहीं दिया है.
ये भी पढ़ें: रांची का एक ऐसा विधानसभा क्षेत्र जहां अब सभी विधायकों को लगानी पड़ेगी हाजिरी
जनता का मांगा साथ
बाबूलाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2019 में जनता अगर जेवीएम का साथ देती है तो हमारी सरकार नया झारखंड बनाएगी. इस नए झारखंड में लोगों को शिक्षा मिलेगी, स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी और रोजगार भी मिलेगा. यह झारखंड वैसा झारखंड होगा जिसके निर्माण के लिए अलग राज्य की मांग की गई थी.