ETV Bharat / state

हजारीबागः बरकनगंगो ग्रामीण जलापूर्ति योजना में धांधली, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी - ग्रामीण जलापूर्ति योजना में भारी अनियमितता

हजारीबाग जिले के बरकट्ठा विधानसभा में बरकनगंगो ग्रामीण जलापूर्ति योजना में भारी अनियमितता का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

जलापूर्ति योजना में धांधली
जलापूर्ति योजना में धांधली
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 7:29 PM IST

हजारीबागः जिले के बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के बरकनगंगो ग्रामीण जलापूर्ति योजना में धांधली से ग्रामीण आक्रोशित हैं. यह 25 करोड़ की लागत से बन रही है. योजना में भारी अनियमितता के खिलाफ ग्रामीण उग्र हो गए हैं. शुक्रवार को पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने हुंकार भरी. ठेकेदार ने कार्य में सुधार नहीं किया तो दुर्गा पूजा के बाद जनांदोलन की चेतावनी दी गई.

योजना का शिलान्यास 2019 में हुआ था. इस जलापूर्ति योजना में तीन पंचायतों के हर घर में शुद्ध जल पहुंचने के लिए शुरू की गई थी. करीब 25 हजार लोग इस योजना से लाभ मिलेगा, लेकिन संवेदक की मनमानी एवं पानी टंकी निर्माण,बाउंड्री कार्य, पाइप बिछाने में काफी अनियमितता बरती जा रही है.

स्थानीय लोगों ने उग्र होकर पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कार्य में सुधार लाने की चेतावनी दी गई. पूर्व विधायक ने कहा कि मेरे कार्यकाल में योजना की शुभारंभ किया गया था, लेकिन संवेदक द्वारा मनमानी की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः रांचीः वेटनरी कॉलेज में अनुबंध पर नियुक्त होंगे 62 असिस्टेंट प्रोफेसर, ये है योग्यता

संवेदक को कहा गया जब तक जांच नहीं होगी तब तक कार्य नहीं करेगा. नही तो दुर्गापूजा के बाद तीन पंचायत के लोग के साथ उग्र आंदोलन करेंगे. बरकट्ठा प्रखंड के बरकनगंगो ग्रामीण जलापूर्ति योजना से तीन पंचायतों के लिए शुद्ध पेयजल मुहैया कराने की योजना है.

हजारीबागः जिले के बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के बरकनगंगो ग्रामीण जलापूर्ति योजना में धांधली से ग्रामीण आक्रोशित हैं. यह 25 करोड़ की लागत से बन रही है. योजना में भारी अनियमितता के खिलाफ ग्रामीण उग्र हो गए हैं. शुक्रवार को पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने हुंकार भरी. ठेकेदार ने कार्य में सुधार नहीं किया तो दुर्गा पूजा के बाद जनांदोलन की चेतावनी दी गई.

योजना का शिलान्यास 2019 में हुआ था. इस जलापूर्ति योजना में तीन पंचायतों के हर घर में शुद्ध जल पहुंचने के लिए शुरू की गई थी. करीब 25 हजार लोग इस योजना से लाभ मिलेगा, लेकिन संवेदक की मनमानी एवं पानी टंकी निर्माण,बाउंड्री कार्य, पाइप बिछाने में काफी अनियमितता बरती जा रही है.

स्थानीय लोगों ने उग्र होकर पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कार्य में सुधार लाने की चेतावनी दी गई. पूर्व विधायक ने कहा कि मेरे कार्यकाल में योजना की शुभारंभ किया गया था, लेकिन संवेदक द्वारा मनमानी की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः रांचीः वेटनरी कॉलेज में अनुबंध पर नियुक्त होंगे 62 असिस्टेंट प्रोफेसर, ये है योग्यता

संवेदक को कहा गया जब तक जांच नहीं होगी तब तक कार्य नहीं करेगा. नही तो दुर्गापूजा के बाद तीन पंचायत के लोग के साथ उग्र आंदोलन करेंगे. बरकट्ठा प्रखंड के बरकनगंगो ग्रामीण जलापूर्ति योजना से तीन पंचायतों के लिए शुद्ध पेयजल मुहैया कराने की योजना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.