ETV Bharat / state

इलाज में लापरवाही मामले में जांच शुरू, विधायक ने दी गवाही - शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला के इलाज में लापरवाही मामले में जांच शुरू हो गई है. जांच टीम ने इस मामले में विधायक मनीष जायसवाल से शुक्रवार को सवाल जवाब किए.

Investigation started in case of negligence in treatment in hazaribag
इलाज में लापरवाही मामले में जांच शुरू
author img

By

Published : May 13, 2022, 11:03 PM IST

हजारीबाग: शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पिछले दिनों इलाज के दौरान लापरवाही का मामला प्रकाश में आया था. 38 दिनों तक महिला को अस्पताल में भर्ती रखा गया, मगर टूटा हुए पैर का ऑपरेशन नहीं किया गया. इस दौरान ऑपरेशन के लिए ₹20 हजार रुपये की मांग के भी आरोप लगे थे. इस बात को लेकर अब जांच शुरू कर दी गई है. हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल की गवाही दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें-अस्पताल के बरामदे में महिला का प्रसव, ट्वीट से मचा हड़कंप, अधिकारियों ने की जांच

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 60 वर्षीय महिला के इलाज में लापरवाही कि शिकायत पर जांच शुरू हो गई है. इस बात को लेकर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने मेडिकल कॉलेज पदाधिकारी को खरी-खोटी सुनाई थी. इसकी शिकायत स्वास्थ्य मंत्री ,सचिव, उपायुक्त से की थी. इस बात को लेकर जांच टीम का गठन किया गया था. मामले में गठित टीम के सामने मनीष जायसवाल ने अपनी बात रखी है. कमिटी में तीन सदस्य हैं. जिसमें सदर एसडीओ विद्या भूषण, जिला कल्याण पदाधिकारी और कार्यपालक दंडाधिकारी अदिति गुप्ता बतौर सदस्य शामिल हैं.


जांच समिति के सदस्यों ने बारी-बारी से विधायक मनीष जायसवाल से करीब 13 सवाल किए. विधायक मनीष जायसवाल ने सभी सवालों का जवाब दिया.इस मामले में इलाज करने वाले चिकित्सक सह आर्थोपेडिक विभाग के एचओडी डॉ शंकर निवास और ऑर्थोपेडिक वार्ड पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है.

हजारीबाग: शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पिछले दिनों इलाज के दौरान लापरवाही का मामला प्रकाश में आया था. 38 दिनों तक महिला को अस्पताल में भर्ती रखा गया, मगर टूटा हुए पैर का ऑपरेशन नहीं किया गया. इस दौरान ऑपरेशन के लिए ₹20 हजार रुपये की मांग के भी आरोप लगे थे. इस बात को लेकर अब जांच शुरू कर दी गई है. हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल की गवाही दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें-अस्पताल के बरामदे में महिला का प्रसव, ट्वीट से मचा हड़कंप, अधिकारियों ने की जांच

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 60 वर्षीय महिला के इलाज में लापरवाही कि शिकायत पर जांच शुरू हो गई है. इस बात को लेकर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने मेडिकल कॉलेज पदाधिकारी को खरी-खोटी सुनाई थी. इसकी शिकायत स्वास्थ्य मंत्री ,सचिव, उपायुक्त से की थी. इस बात को लेकर जांच टीम का गठन किया गया था. मामले में गठित टीम के सामने मनीष जायसवाल ने अपनी बात रखी है. कमिटी में तीन सदस्य हैं. जिसमें सदर एसडीओ विद्या भूषण, जिला कल्याण पदाधिकारी और कार्यपालक दंडाधिकारी अदिति गुप्ता बतौर सदस्य शामिल हैं.


जांच समिति के सदस्यों ने बारी-बारी से विधायक मनीष जायसवाल से करीब 13 सवाल किए. विधायक मनीष जायसवाल ने सभी सवालों का जवाब दिया.इस मामले में इलाज करने वाले चिकित्सक सह आर्थोपेडिक विभाग के एचओडी डॉ शंकर निवास और ऑर्थोपेडिक वार्ड पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.