हजारीबाग: झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान हजारीबाग के बरही विधानसभा क्षेत्र में काफी उथल-पुथल मची. इसका कारण रहा कांग्रेस और बीजेपी के दोनों ही उम्मीदवारों के बीच हुई अदला-बदली. हालांकि जब रिजल्ट आया तो जनादेश बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने वाले उमाशंकर अकेला के पक्ष में आया. जीत के बाद उमाशंकर अकेला ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि बीजेपी में उनका दम घुटता था, इसलिए वे कांग्रेस में शामिल हो गए.
ये भी पढ़ें: मनीष जायसवाल के दोबारा विधायक बनने पर जश्न का माहौल, भाजपा खेमे से सबसे अधिक अंतराल से चुनाव जीतने वाले उम्मीदवार
अपनी नीतियों के कारण हारी बीजेपी
उमाशंकर अकेला ने अपनी जीत के लिए कांग्रेस नेताओं को धन्यवाद दिया और कहा कि वे कांग्रेस के भरोसे पर जिस तरह खरे उतरे हैं, वैसे ही जनता के भरोसे पर भी खरा उतरेंगे. वहीं ईटीवी भारत से बात करते हुए पंचायतीराज अध्यक्ष जयशंकर पाठक ने कहा कि बीजेपी को अपनी नीतियों के कारण हार का मुंह देखना पड़ा है.