बरकट्ठा,हजारीबाग: जिले के गोरहर पुलिस ने अंतरराज्यीय पशु तस्कर के मास्टरमाइंड अमजद खान को गिरफ्तार किया है. अमजद खान बिहार से बंगाल के रास्ते जीटी रोड पर पशु तस्करी करता था.
मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि अमजद खान गोरहर थाना कांड संख्या 36/20 का प्राथमिकी अभियुक्त था. इसको हसला बगोदर से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस के निर्देश पर विशेष टीम गठित कर बरही डीएसपी मनीष कुमार के नेतृत्व में गोरहर पुलिस ने अमजद खान को धर दबोचा. वर्षों से पशु तस्करी का काम करता था. कई सफेदपोश लोगों से लेकर अधिकारियों तक को मैनेज करता था. अमजद की पकड़ इतनी थी कि इसकी गिरफ्तारी के लिए पिछले कई महीनों से पुलिस प्रयास कर रही थी, लेकिन पुलिस कार्रवाई की भनक इसे पहले लग जाती थी.
इसे भी पढ़ें-हजारीबाग: उग्रवादियों ने सड़क निर्माण में लगे 2 JCB में लगाई आग
अमजद खान पर कई मामले दर्ज
अमजद खान बिहार से बंगाल जाने वाले पशुओं को झारखंड के जिले हजारीबाग, गिरिडीह, धनबाद, जामताड़ा, पाकुड़ तक मैनेज कर सुरक्षित बंगाल बॉर्डर तक पहुंचाने का सिंडिकेट चालता था. अमजद खान के विरुद्ध कई थाने में मामले दर्ज हैं. अमजद पहले भी कई बार जेल जा चुका है.