हजारीबाग: मेडिकल कॉलेज के भवन को कोविड वार्ड बनाने को लेकर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने सरकार से मांग की थी. मेडिकल कॉलेज भवन का निरीक्षण करने के लिए झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग के बड़े पदाधिकारी हजारीबाग पहुंचे. उन्होंने कई ब्लॉक का निरीक्षण किया है.
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग जेल में कोरोना जांच शिविर का आयोजन, 100 कर्मियों का किया गया टेस्ट
बता दें कि स्वास्थ्य पदाधिकारियों में मीनाक्षी कुमार समेत हजारीबाग उपायुक्त, एसडीओ, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सुपरिंटेंडेंट समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में बताया गया कि संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है. मरीजों को उचित इलाज मिल सके, इसके लिए तैयारी चल रही है.
बैठक में बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने भी हिस्सा लिया. उन्होंने बैठक के बाद ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि हम लोगों ने पदाधिकारियों को हजारीबाग की स्थिति के बारे में अवगत करा दिया है. बहुत जल्द हजारीबाग अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट भी लगाया जाएगा. वहीं, कोविड वार्ड को लेकर भी चर्चा की गई.
अब एक रिपोर्ट बनाकर सरकार को सौंपा जाएगी, ताकि जल्द से जल्द काम शुरू किया जा सके. उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस बाबत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी हम लोग बात करेंगे और जल्द से जल्द वार्ड समेत अन्य चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ाने के लिए प्रयास करेंगे.