हजारीबाग: जिले के चौपारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रमुख नीलम कुमारी और कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विकास यादव ने फलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का उदघाटन किया. इस अवसर पर प्रमुख सहित उपस्थित सभी लोगों को फलेरिया से बचाव और कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजोल और डीईसी की गोली दी गई.
क्या कहते हैं डॉक्टर
इस संबंध में डॉ धीरज ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रखंड में 361 बूथ पर 1 लाख 77 हजार 580 लोगों को दवा पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए 361 बूथ और 710 सेक्टर सुपरवाइजर बनाए गए हैं.
फलेरिया दवा खिलाने के लिए आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत भवन में बूथ बनाया गया है. पहले दिन 10 से 13 अगस्त तक बूथों पर और शेष दिन घर-घर जाकर दवा दी जाएगी. यह दवा दो वर्ष कम उम्र के बच्चे, गंभीर रूप से बीमार और गर्भवती महिलाएं को नहीं खिलायी जाएगी.
ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर डॉ धीरज कुमार, डॉ पंकज कुमार मेहता, डॉ दिनेश कुमार एकलव्य, डॉ रविकांत पाण्डेय, बीपीएम जागेश्वर शर्मा, रणधीर कुमार राणा, संजीत कुमार सहित कई स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.