हजारीबागः कोडरमा की तरफ से रांची की ओर अवैध रूप से ले जाई जा रही 250 पेटी शराब हजारीबाग के केनरी हिल के पास से (Illegal liquor near Canary Hill in Hazaribag seized) पुलिस ने बरामद किया है. इस शराब की कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है. हालांकि न ही ट्रक चालक और न ही किसी अन्य व्यक्ति को पुलिस पकड़ सकी है.
ये भी पढ़ें-रांची के हरमू इलाके में ईडी का छापा, वसुंधरा अपार्टमेंट का गेट बंद
हजारीबाग पुलिस के मुताबिक उसे गुप्त सूचना मिली थी कि कोडरमा की तरफ से अवैध शराब लादकर एक ट्रक रांची की ओर जा रहा है. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल ने नगवां टोल प्लाजा के आगे हजारीबाग रांची बाईपास के पास वाहन चेकिंग शुरू की. इसी दौरान ट्रक आता दिखा, पुलिस टीम ने ट्रक चालक को रूकने का इशारा किया. इस पर चालक ने ट्रक की रफ्तार बढ़ा दी और हजारीबाग रांची बाईपास पर ले गया.
कोर्रा थाने में रिपोर्ट दर्ज
इधर पुलिस टीम ट्रक के पीछे लग गई. इस बीच आरोपी केनरी हिल के पास, जंगल के करीब ट्रक छोड़कर भाग गए. बताया जा रहा है चालक जंगल की ओर भागने में सफल रहा. जब गाड़ी की जांच की गई तो लगभग 250 पेटी अंग्रेजी शराब मिली. इस मामले में कोर्रा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. इसके अलावा पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस का कहना है कि जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और जल्द आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.