ETV Bharat / state

अवैध शराब कारोबारी के घर छापेमारी, मौके से 28 कार्टून विदेशी शराब बरामद, चार के खिलाफ FIR दर्ज

ईचाक थाने के खैरा करमा गांव में अवैध रूप से नकली शराब बेचनेवाले के खिलाफ स्थानीय पुलिस ने छापेमारी की, जिसमें 51 कार्टून नकली विदेशी शराब जब्त किए गए. गांव के नारायण महतो के घर सालों से अवैध शराब का कारोबार चल रहा था, इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

अवैध शराब बरामद
author img

By

Published : Jul 2, 2019, 3:43 AM IST

हजारीबाग: जिले के ईचाक थाने के खैरा करमा गांव में सोमवार को अवैध रूप से नकली शराब बेचनेवाले के खिलाफ स्थानीय पुलिस ने छापेमारी की, इस दौरान 51 कार्टून नकली विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया.

देखें पूरी खबर

करमा गांव के नारायण महतो के घर सालों से अवैध शराब का कारोबार चल रहा था. सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई जहां से नकली विदेशी शराब 28 कार्टून, इम्पीरियल ब्लू 18 कार्टून, किंग फिसर 5 कार्टून के अलावा दो ड्रम कच्चा स्प्रीट 225 खाली बोतल, रैपर, बोतल का ढक्कन, स्टीकर, 10 पानी का जार और शराब में मिलाने वाला कैमिकल्स के आलावा कई सामान जब्त किए गए.

अवैध रुप से शराब का कारोबार करनेवाले चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है, जबकि अवैध शराब निर्माण में संलिप्त केदार कुमार के पिता नारायण महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

थाना इंचार्ज ने बताया की बड़े पैमाने पर नकली विदेशी शराब बनाने का कारोबार खैरा करमा जंगल से सटे हरि कुमार के गौशाला में सालों से चल रहा था, जिसकी शिकायत लगातार मिल रही थी. ग्रामीणों के शिकायत पर छापामारी की गई जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. उन्होंने बताया कि फर्नीचर मे पेंट करने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाला कच्चा स्प्रीट, कैमिकल,पानी आदि को मिला कर नकली विदेशी शराब बनाने का कारोबार किया जा रहा था, जिसमें बोतल मे भरकर उसके उपर नकली स्टीकर और लेबल लगा कर ईचाक और बरकट्ठा के रास्ते सप्लाई किया जाता था.

हजारीबाग: जिले के ईचाक थाने के खैरा करमा गांव में सोमवार को अवैध रूप से नकली शराब बेचनेवाले के खिलाफ स्थानीय पुलिस ने छापेमारी की, इस दौरान 51 कार्टून नकली विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया.

देखें पूरी खबर

करमा गांव के नारायण महतो के घर सालों से अवैध शराब का कारोबार चल रहा था. सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई जहां से नकली विदेशी शराब 28 कार्टून, इम्पीरियल ब्लू 18 कार्टून, किंग फिसर 5 कार्टून के अलावा दो ड्रम कच्चा स्प्रीट 225 खाली बोतल, रैपर, बोतल का ढक्कन, स्टीकर, 10 पानी का जार और शराब में मिलाने वाला कैमिकल्स के आलावा कई सामान जब्त किए गए.

अवैध रुप से शराब का कारोबार करनेवाले चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है, जबकि अवैध शराब निर्माण में संलिप्त केदार कुमार के पिता नारायण महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

थाना इंचार्ज ने बताया की बड़े पैमाने पर नकली विदेशी शराब बनाने का कारोबार खैरा करमा जंगल से सटे हरि कुमार के गौशाला में सालों से चल रहा था, जिसकी शिकायत लगातार मिल रही थी. ग्रामीणों के शिकायत पर छापामारी की गई जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. उन्होंने बताया कि फर्नीचर मे पेंट करने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाला कच्चा स्प्रीट, कैमिकल,पानी आदि को मिला कर नकली विदेशी शराब बनाने का कारोबार किया जा रहा था, जिसमें बोतल मे भरकर उसके उपर नकली स्टीकर और लेबल लगा कर ईचाक और बरकट्ठा के रास्ते सप्लाई किया जाता था.

Intro:
हजारीबाग के ईचाक पुलिस ने थाना क्षेत्र के खैरा करमा जंगल से सोमवार अवैध रूप से नकली शराब बना कर बिक्री कर लोगों की जान लेने वाले कारोबारीयों के खिलाफ बड़ी कार्यवाई करते हुए सफलता हासिल की ।Body:थाना प्रभारी इंचार्ज विजय पाण्डेय के नेतृत्व में यह सफल छापामारी कर 51 कार्टून नकली विदेशी शराब जब्त करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया।बताया गया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर करमा गांव के नारायण महतो के घर पर सोमवार को छापामारी किया गया। जहां से नकली विदेशी शराब 28 कार्टून, इम्पीरियल ब्लू 18 कार्टून, किंग फिसर 5 कार्टून के अलावा दो ड्रम कच्चा स्प्रीट 225 खाली बोतल,रैपर,बोतल का ढक्कन, स्टीकर, 10पानी का जार और शराब में मिलाने वाला कैमिकल्स के आलावा कई सामान जब्त किया हैं,।इस मामले में चार कारोबारीयों के खिलाफ थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जबकि अवैध शराब निर्माण और बिक्री में संलिप्त केदार कुमार पिता नारायण महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है । तीन अन्य कारोबारीयों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है उनमें नारायण महतो पिता देवा महतो करमा, प्रदीप प्रसाद पिता गलू महतो खैरा,और अशोक मोदी बण्डा सिंगा बरकट्ठा के खिलाफ काण्ड संख्या 146 मध् अषेध्य अधिनियम के तहत अभियुक्त बनाया गया है ।

प्रभारी थाना इंचार्ज ने बताया की बड़े पैमाने पर नकली विदेशी शराब बनाने का कारोबार खैरा करमा जंगल से सटे हरि कुमार के गौशाला में पिछले कई माह से चल रहा था जिसकी शिकायत लगातार मिल रही थी।ग्रामीणों के शिकायत पर छापामारी की गयी जिसमे पुलिस को सफलता मिली ।उन्होंने बताया कि फर्नीचर मे पेंट करने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाला कच्चा स्प्रीट, कैमिकल,पानी आदि को मिला कर नकली विदेशी शराब बनाने का कारोबार किया जा रहा था। जिसमें बोतल मे भरकर उसके उपर नकली स्टीकर और लेबल लगा कर ईचाक और बरकट्ठा के रास्ते सप्लाई किया जाता था।ऐसे शराब की बिक्री आसपास के दुकानों में धडल्ले से जारी है जिसे पी कर लोग अपनी जान गंवा रहे हैं ।Conclusion:कार्रवाई के बाद अवैध शराब करने वाले शराब माफियाओं के बीच में हड़कंप मची हुई है। हजारीबाग पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि नकली शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.