हजारीबाग: जिला के टाटीझरिया के आंगो थाना क्षेत्र में अवैध कोयला लदे ट्रैक्टर के पलटने से दो मजदूरों की मौत हो गई. इन दिनों टाटीझरिया प्रखंड के आंगो थाना क्षेत्र में कोयला का अवैध व्यापार (Illegal coal trade) खूब फल-फूल रहा है, जिसकी पोल ट्रैक्टर के पलटने और मजदूरों की मौत के बाद खुल गई है. घटना गुरुवार की रात को घटी है.
इसे भी पढ़ें: रांची में अवैध कोयले से लदा टर्बो पलटा, दो की मौत
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की रात बेडम निवासी छोटी तुरी कोयला लादकर भाड़े के ट्रैक्टर से ढुलाई कर रहा था. बेडम-आंगो के सड़क पर चढ़ाई चढ़ते वक्त बेडम स्कूल के नजदीक घटना घटी. घटना में 25 वर्षीय चालक छोटेलाल अगरिया और 18 वर्षीय मजदूर मोहन अगरिया ट्रैक्टर के नीचे दब गया, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. दोनों मृतक आपस में ममेरे फुफेरे भाई थे. छोटेलाल अगरिया मूलरूप से इचाक का रहने वाला है. जबकि मोहन अगरिया बेडम निवासी है.