हजारीबाग: कोर्रा थाना क्षेत्र के इचाक साडम में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मात्रा में विस्फोटक जब्त किया है .पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है.
यह भी पढ़ें: यास का असर: झारखंड के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश, 72 घंटों के लिए अलर्ट जारी
हजारीबाग पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इचाक के साडम में भारी मात्रा में विस्फोटक झोपड़ी में छिपा कर रखा गया है. पुलिस ने जीतन महतो के साइट पर छापेमारी की और वहां से भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किया है. विस्फोटकों में 204 पीस जिलेटिन, 110 पिस डेटोनेटर समेत अन्य 11 पैकेट विस्फोटक शामिल है. पुलिस ने जानकारी दी है कि जीतन महतो का माइंस सालन नगवा कोर्रा थाना अंतर्गत चलता है और उसके खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है.
इसके पहले भी इस क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. बताया जाता है कि विस्फोटक गैर कानूनी ढंग से कहीं से मंगवाया जाता है और इसका उपयोग माइंस में किया जाता है. पुलिस को यह भी संदेह है कि विस्फोटक का उपयोग गलत जगह भी किया जा सकता है.