हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा प्रखंड अंतर्गत मॉडल स्कूल परिसर में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से होली मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर शिक्षक संघ की ओर से सेवानिवृत्त शिक्षकों को शॉल और सूटकेस देकर सम्मानित किया गया.
अखिल झारखंड शिक्षक संघ की बरकट्ठा इकाई की ओर से रविवार को बरकट्ठा मॉडल स्कूल के प्रांगण में होली मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षकों को शॉल और सूटकेस देकर समानित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव शामिल हुए. इस मौके पर विधायक ने कहा कि शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते हैं, शिक्षक राष्ट्रीय निर्माण के रूप में हमेशा कार्यरत होते हैं. शिक्षकों का रिटायर होना, महज एक विभागीय प्रक्रिया है, वे विभाग में सेवा नहीं देते हैं, लेकिन समाज को शिक्षा देने का काम शिक्षक अंतिम समय तक करते रहते हैं.
और पढ़ें- बजट से किसानों को उम्मीदें, कहा- कर्ज माफी और सिंचाई सुविधा पर ध्यान दे सरकार
होली मिलन सह सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने एक दूसरे को गुलाल-अबीर लगा कर होली की बधाई दी. इस कार्यक्रम में जिले के पारा शिक्षकों ने भी हिस्सा लिया. होली मिलन समारोह में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को भी शिरकत करना था, लेकिन वे नहीं पहुंचे पाये. जिससे शिक्षकों में थोड़ा मायूसी भी देखने को मिला.