हजारीबाग: मशहूर वकील और पूर्व कानून मंत्री राम जेठमलानी के निधन पर नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने दुख व्यक्त किया है. जिले में हो रहे एक कार्यक्रम के दौरान हेमंत ने कहा कि राम जेठमलानी का निधन पूरे समाज के लिए अपूरणीय क्षति है.
जिले में एक पार्टी कार्यक्रम के दौरान हेमंत सोरेन ने प्रतिष्ठित वकील और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम जेठमलानी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भारत ने एक असाधारण वकील और सार्वजनिक व्यक्ति को खो दिया. उन्होंने उनके बारे में बोलते हुए कहा कि राम जेठमलानी ने न्यायालय और संसद दोनों में समृद्ध योगदान दिया है. वह मजाकिया, साहसी और किसी भी विषय पर साहसपूर्वक बोलने से नहीं कतराते थे.
ये भी पढ़ें:- शराबबंदी की चाबुक से झारखंड में नीतीश रोकेंगे रघुवर का रथ, कार्यकर्ताओं को दिए जीत के मंत्र
बता दें कि देश के वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी का 95 साल की उम्र में रविवार को निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. राम जेठमलानी एक मशहूर वकील के साथ राजनेता भी थे, फिलहाल वह आरजेडी से राज्यसभा सांसद थे.