हजारीबाग: जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है. ऐसे में उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष क्रियाशील किया है और दूरभाष नंबर जारी किया है.
ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमितों के शव के अंतिम संस्कार के लिए झारखंड हाई कोर्ट ने आरएमसी को क्या दिया निर्देश, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
तीन पाली में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति
हजारीबाग में कोविड-19 के बढ़ते प्रसार की रोकथाम के लिए उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष को क्रियाशील किया है. इसके तहत दूरभाष संख्या 8002529348 और 6546264159 जारी करते हुए पर्यवेक्षण हेतु सामाजिक सुरक्षा अधिकारी नियाज अहमद को नियंत्रण कक्ष का नोडल अधिकारी बनाया गया है. जिला नियंत्रण कक्ष में प्राप्त होने वाली शिकायतों के निष्पादन के लिए तीन पाली में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
मरीजों के समुचित इलाज की व्यवस्था पर ध्यान
इसके अलावा संक्रमित व्यक्तियों से प्राप्त शिकायत और मरीज की समुचित इलाज की व्यवस्था को लेकर स्वास्थ्य विभाग के जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ एके कांत और अस्पताल प्रबंधक मो. शाहनवाज को जिम्मेवारी शौंपी गई है. डॉ एसके कांत से 94313 36212 मोबाइल नंबर पर और मो. शाहनवाज से 99053 35452 पर संपर्क किया जा सकता है.