रांची: सोमवार को हजारीबाग के एसपी कार्तिक एस रांची आने के दौरान रामगढ़ में हुए सड़क हादसे में बाल-बाल बचे गए. दुर्घटना में घायल एसपी को रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें- रांची में ट्रक और कंटेनर की टक्कर में एक की मौत
ट्रेलर से टकरा गई एसपी की गाड़ी
रामगढ़ के पटेल चौक पास हादसा तब हुआ जब एसपी की गाड़ी के सामने अचानक से एक स्कूटी आ गई, जिसके बाद उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और एक ट्रेलर से जा टकराई. दुर्घटना में एसपी के साथ तीन पुलिस के जवान भी घायल हो गए. जिनमें शिवचरण, जितेंद्र कुमार राणा और बलवंत सिंह शामिल हैं.
रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती
घटना के तुरंत बाद मौके पर रामगढ़ के वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी पहुंचे और घायल एसपी कार्तिक एस को बेहतर इलाज के लिए रांची भेजा. जहां उन्हें मेडिका अस्पताल में भर्ती किया गया है. हादसे में एसपी कार्तिक एस के मुंह और होठों पर गहरी चोट आई है. जिनका इलाज मेडिका के डॉक्टर अनुज कुमार की निगरानी में किया जा रहा है. वहीं समय पर अस्पताल पहुंचने के कारण एसपी समेत सारे जवान ठीक हैं.