हजारीबागः कोई भी भूखा ना रहे इसे देखते हुए सरकार एवं जनप्रतिनिधि हमेशा सक्रिय नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा डेमोटांड़ स्थित बिरहोर टोला पहुंचे और उन्हें सूखा राशन दिया.
हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा इन दिनों हजारीबाग में हैं. इसी क्रम में उन्होंने सोमवार को कई कार्यक्रम में हिस्सा लिया. पार्टी के संरचनात्मक ढांचे को दुरुस्त करने के लिए कार्यकर्ताओं से भी संवाद स्थापित किया है. साथ ही साथ बिरहोर टोला में सूखा राशन भी वितरित किया. जयंत सिन्हा ने इस दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आह्वान है कि कोविड काल में कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे. इसके मद्देनजर हम लोगों ने बिरहोर टोला में 35 परिवारों को राशन वितरित किया है.
इसे भी पढ़ें- खोराहर के ग्रामीणों ने किया अनूठा मिशाल पेश, श्रमदान कर किया बोरी बांध का निर्माण
विलुप्तप्राय जनजाति के संरक्षण के लिए सरकार कटिबद्ध
उनका यह भी कहना है कि इसके पहले भी हम लोगों ने विलुप्त होती हुई जनजाति को संरक्षित करने के लिए कई कार्य किए हैं. इसी कड़ी में यह सहयोग किया गया है. इस दौरान उन्होंने विलुप्त हो रही बिरहोर जनजाति से अपील भी किया है कि वह जहां भी जाएं मास्क का उपयोग अवश्य करें. साथ ही साथ कोशिश करें कि सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जा सके.