हजारीबाग: झारखंड विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे न सिर्फ राजनीतिक दलों की तैयारी तेज हो रही है, बल्कि जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है. इसी के मद्देनजर हजारीबाग के सूचना भवन सभागार में शनिवार को बैठक का आयोजन किया गया.
चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था का रखा जाएगा ध्यान
चुनाव की तैयारियों को लेकर आयोजित इस बैठक में डीसी, एसपी, एसडीओ, बीडीओ, थाना प्रभारी सभी ने शिरकत की. इस अवसर पर संवेदनशील और अतिसंवेदनशील जैसे बूथों से सभी को हजारीबाग के एसपी ने अवगत कराया साथ ही चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के बाबत विचार-विमर्श किया. वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारियों से बूथ की जानकारी और उनके क्षेत्र की चुनावी तैयारी को लेकर फीडबैक भी लिया गया.
ये भी पढ़ें: हजारीबाग के बरकट्ठा पहुंचे बाबूलाल, रघुवर सरकार के खिलाफ जमकर बरसे
ऐप से पता करें वोटर लिस्ट में नाम है या नहीं
इस अवसर पर जिले के उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन ने चुनाव कराने को लेकर रूपरेखा तैयार कर ली है. इस बार फेसबुक के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का काम किया जाएगा. वहीं, विधानसभा के बूथ स्तर पर मतदाताओं को ऐप के माध्यम से यह जानने का अधिकार होगा कि उनका वोटर लिस्ट में नाम है या नहीं. किसी मतदाता का अगर नाम नहीं होगा तो वो फॉर्म 6 भरकर अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते हैं.