हजारीबागः विनोबा भावे विश्वविद्यालय के लिए सोमवार का का दिन बेहद खास है. विनोबा भावे यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले तीन छात्रों का चयन गणतंत्र दिवस परेड के लिए किया गया है. जिनमें 2 छात्र और एक छात्रा शामिल है. राजपथ में 26 जनवरी पर होने वाले भव्य गणतंत्र दिवस परेड में ये सभी हिस्सा लेंगे. ऐसे में छात्रों का भी खुशी का ठिकाना नहीं है और विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी छात्रों के चयन पर उन्हें शुभकामनाएं दी है. सबसे अहम बात यह है कि पूरे राज्य से महज चार छात्रों का ही चयन परेड के लिए किया गया है. जिनमें तीन विनोबा भावे विश्वविद्यालय के छात्र हैं.
इसे भी पढ़ें- झारखंड की कलाकृति बढ़ाएगी देश का मानः गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर सजेगी सोहराय पेंटिंग
हजारीबाग विनोबा भावे विश्वविद्यालय के तीन छात्र गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेंगे. यहां बता दें कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अधीन संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना निदेशालय, नई दिल्ली द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2022 में विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग के दो छात्र स्वयंसेवक और एक छात्रा स्वयंसेवक का चयन अंतिम रूप से राजधानी दिल्ली के राजपथ में 26 जनवरी पर होने वाले भव्य गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ है. जिसमें संत कोलंबा महाविद्यालय हजारीबाग के सुजीत हाजरा, रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ के अंकित अग्रवाल और यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी की ज्योति जारीका शामिल हैं.
महाविद्यालय स्तरीय चयन शिविर, विश्वविद्यालय स्तरीय चयन शिविर, राज्य स्तरीय चयन शिविर, पूर्व गणतंत्र दिवस परेड चयन शिविर जैसे पड़ाव को पार करने के बाद पूरे झारखंड से सिर्फ चार स्वयंसेवकों का चयन हुआ है. दौड़, परेड, सांस्कृतिक गतिविधि, अनुशासन, साक्षात्कार, नियमित गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता, विशेष शिविर में सक्रिय सहभागिता एवं अन्य गतिविधियों आधार पर उक्त छात्रों का चयन किया गया है, जिसमें से तीन हजारीबाग विनोबा भावे विश्वविद्यालय के ही हैं.
सभी स्वयंसेवक काफी उत्साहित हैं और हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इस मुकाम तक पहुंचाने में विश्वविद्यालय प्रशासन, शिक्षक गण, परिवार के सभी सदस्य एवं साथी स्वयंसेवकों ने हमारा काफी सहयोग किया है. गणतंत्र दिवस के भव्य परेड में सेना की सभी टुकड़ियों के साथ नागरिकों को भी गौरवशाली परेड का हिस्सा बनने का अवसर राष्ट्रीय सेवा योजना प्रदान करता है. समाज सेवा के साथ साथ छात्र स्वयंसेवकों को ऐसा अवसर देकर राष्ट्रीय सेवा योजना उनके हौसलों को एक नई उड़ान देता है. विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मुकुल नारायण देव ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों के उम्दा प्रदर्शन से ही विश्वविद्यालय को गौरवशाली एवं ऐतिहासिक क्षण मिल पाया है.