हजारीबाग: शनिवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चोरदाहा चेक पोस्ट से अवैध कोयला लदे ट्रक को जब्त कर सफलता हासिल की है. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह: बगोदर इलाके के लिए शनिवार रहा हादसे का दिन, अलग-अलग एक्सीडेंट में कई लोग गंभीर घायल
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी बिनोद तिर्की ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त ट्रक पर अवैध कोयला लादकर बिहार की ओर जा रहा है. चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त एएसआई रमेश भगत की ओर से पुलिस बल के साथ ट्रक को देर रात 1:15 बजे पकड़ा गया. ड्राइवर से कोयले के कागजात की मांग की गई थी. उन कागजातों को सेंट्रल कोल्डफील्डस लिमिटेड परियोजना पदाधिकारी कार्यालय, झारखंड उत्खनन परियोजना रामगढ़ से जांच कराई गई, तो फर्जी पाया गया. उसके बाद ट्रक चालक सुरेंद्र कुमार- पिता युगल महतो, ग्राम बहेरा, थाना चरही, जिला हजारीबाग को गिरफ्तार किया गया.
थाने में मामला दर्ज
वहीं इस घटना में थाना कांड संख्या 195/21 में धारा 379, 414, 420, 267, 468, 471, 34 भादवि और 30 (2) कोल माइंस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.