हजारीबाग: जिले के बरही थाना में लिखित आवेदन देकर एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी पर बेटी को बेचने का आरोप लगाया है. आवेदन के जरिए उन्होंने बताया है कि उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर राजस्थान के भरतपुर में बेच दिया गया है.
बरही डीएसपी मनीष कुमार ने मामले का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि पिछले एक जून को बिहार के गया जिला निवासी और वर्तमान में हजारीबाग के बरही निवासी ने थाना में आवेदन दिया है. डीएसपी ने बताया कि आवेदनकर्ता के अनुसरा, उसके पड़ोस में रहने वाली अनीता देवी और उसके पति शिवनाथ यादव ने पिछले 26 अप्रैल को ही भरतपुर राजस्थान के हरदेव शर्मा के हाथों बहला-फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर भेज दिया था.
पुलिस ने दिखाई तत्परता
आवेदन के जरिए पीड़ित पिता ने बताया कि हरदेव शर्मा राजस्थान के भरतपुर जिला के कुम्हेर थाना अंतर्गत नरहरु गांव निवासी है, जो उनके पड़ोसी अनिता देवी के रिश्तेदार है, साथ ही युवती के पिता ने आवेदन मे लिखा है कि लॉकडाउन के कारण वे बिहार के गया में फंसे हुए थे. मामले की जानकारी उनकी छोटी बेटी ने फोनकर उन्हें दी. डीएसपी ने कहा कि लड़की की शादी राजस्थान के ही वकील यादव से करा दी गई है. जिसके बाद उसके ससुराल वाले उसे प्रताड़ित भी करते हैं. इधर, पीड़िता ने किसी तरह अपने ससुराल वालों के चंगुल से भागकर उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सिकरी पहुंची और मामले की जानकारी पुलिस को दी.
आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल
मामले की सूचना पर भरतपुर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए तुरंत बरही पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद छापेमारी दल गठित कर कार्रवाई की गई. छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी, पु.अ.नि. सौरभ कुमार आहूजा, महिला आरक्षी हेमंती कुमारी और सशक्त गार्ड शामिल थे. जिन्होंने फतेहपुर सीकरी थाना जिला आगरा उत्तर प्रदेश से पीड़िता को सकुशल बरही वापस लाया. वहीं, पीड़िता के पिता के लिखित आवेदन के आधार पर अनीता देवी, हरदेव शर्मा, नंदलाल यादव उर्फ वकील यादव और रेखा देवी के विरुद्ध बरही थाना में कांड संख्या 188 / 20 धारा 376, 366, 370, 506, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर पड़ोसन अनीता देवी को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर जेल भेज दिया है.