हजारीबाग: जिला पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मोबाइल दुकान में चोरी का खुलासा किया है, जिसमें चार नाबालिग को मोबाइल चोरी के आरोप में रिमांड होम भेजा है.
हजारीबाग पुलिस ने चोरी के 53 मोबाइल बरामद किए हैं. वहीं, इस मामले में चार नाबालिग को रिमांड होम भेजा है. दरअसल 1 जुलाई की रात में हजारीबाग सदर थाना क्षेत्र के मोहन सिनेमा हॉल के पास मोबाइल दुकान में चोरी की घटना हुई थी. पुलिस इस मामले का अनुसंधान कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को यह सफलता मिली है. पुलिस का कहना है कि चारों नाबालिक आरोपियों ने वेंटीलेटर से दुकान के अंदर प्रवेश किया और मोबाइल चोरी की.
ये भी पढ़ें-झारखंडः 116 बच्चों के लापता होने पर हाई कोर्ट सख्त, राज्य सरकार से मांगा जवाब
चोरी के 53 मोबाइल बरामद
पुलिस का कहना है कि आईएमईआई नंबर दुकानदार ने दिया था. इस कारण बहुत जल्दी अपराधियों को पकड़ा गया है. इनमें से अधिकतर मोबाइल रिपेयर करने के लिए दुकान में पहुंचे थे. सभी आरोपी स्थानीय हैं और दुकान के आस पास रहते हैं. पुलिस का यह भी कहना है कि इनमें से दो नाबालिक चोरी के आरोप में पहले बी रिमांड होम भेजे जा चुके हैं. ऐसे में चोरी करने की उसकी आदत है और इसमें से कोई भी छात्र नहीं है.