हजारीबाग: जिले में नगर निगम के पास संसाधन की कमी तो है ही, हाल के दिनों में संसाधन खराब भी हो रहे हैं. ऐसे में उसे बनाने की जरूरत है. इसको लेकर अब हजारीबाग नगर निगम प्रशासन खराब हुए सामान को ठीक कराने की प्रक्रिया में जुटा है. वहीं नए सामान भी खरीदने की तैयारी चल रही है.
हाल में खरीदे गए हैं 2 नए ट्रैक्टर
हजारीबाग नगर निगम की नगर आयुक्त माधवी मिश्रा का कहना है कि सामान का खराब होना एक सतत प्रक्रिया है. जैसे ही उपकरण खराब होते हैं, उसे बनाने का भी काम करवाया जाता हैं. कई ऐसे सामान हैं, जो अब बनने लायक नहीं है. ऐसे में नए उपकरण भी खरीदने की तैयारी कर रहे हैं. बैठक में उन प्रस्तावों को लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कूड़ा उठाव के लिए अभी हाल में ही 2 नए ट्रैक्टर भी खरीदे गए हैं. उपकरण अगर दुरुस्त नहीं होगा तो काम भी तरीके से नहीं हो पाता है. ऐसे में निगम का दावा है कि खराब उपकरण बनाए जा रहे हैं तो कई नए उपकरण खरीदने की तैयारी भी चल रही है. बहरहाल देखने वाली बात होगी कि जो उपकरण खराब पड़े हैं, उन्हें कब तक ठीक कराया जाता है.