ETV Bharat / state

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के आउटसोर्सिंग कर्मी, चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था

हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आउटसोर्सिंग के तहत कार्यरत दर्जनों कर्मी गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. इससे अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधा चरमरा गई है. वहीं, अस्पताल के सुपरिटेंडेंट ने कर्मियों से एक सप्ताह की मोहलत मांगी है.

hazaribag-medical-college-outsourcing-workers-went-on-indefinite-strike
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के आउटसोर्सिंग कर्मी
author img

By

Published : Sep 16, 2021, 4:02 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 4:27 PM IST

हजारीबागः शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आउटसोर्सिंग के तहत कार्यरत कर्मी गुरुवार से वेतन भुगतान की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन तकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. इस हड़ताल में ड्रेसर, वार्ड बॉय और नर्स शामिल हैं. इन कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने की वजह से अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है.

यह भी पढ़ेंःहजारीबाग में ए ग्रेड नर्स ट्रेनिंग सेंटर शुरू करने की कवायद, मेडिकल कॉलेज तैयार करा रहा प्रस्ताव

आउटसोर्सिंग कर्मियों की हड़ताल पर चले जाने से अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे मरीजों को काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है. वार्ड में भर्ती मरीज को कोई देखने वाला नहीं है. वहीं, ओपीडी और इमरजेंसी वार्ड में इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है.

150 से अधिक कर्मी है कार्यरत

मेडिकल कॉलेज प्रमंडलीय क्षेत्र का सबसे बड़ा अस्पताल है, जहां प्रत्येक दिन 1000 से 1200 मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन अस्पताल में नियमित नर्स और वार्ड बॉय नहीं है. इस समस्या से निजात दिलाने को लेकर आउटसोर्सिंग के माध्यम से समस्या को दूर किया गया. सोलंकी नामक निजी कंपनी के साथ एकरारनामा किया गया, जिसके तहत 150 से अधिक कर्मी काम कर रहे हैं. लेकिन, इन कर्मियों को पिछले तीन माह से वेतन नहीं दिया गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

वेतन नहीं मिलने से बढ़ गई हैं मुश्किलें

हड़ताल में गए आउटसोर्सिंग कर्मियों ने कहा कि वेतन नहीं मिलने से परिवार चलाना मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान भी ईमानदारी से काम किया. बिना वेतन के कितना दिन काम किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि जब तक बकाया वेतन का भुगतान नहीं होता, तब तक काम पर नहीं लौटेंगे.

सुपरिटेंडेंट से मिला शिष्टमंडल

आउटसोर्सिंग कर्मियों का शिष्टमंडल अस्पताल के सुपरिटेंडेंट से भी मिला. सुपरिटेंडेंट ने कर्मियों को आश्वासन दिया है कि सरकार से एलॉटमेंट भेजने का अनुरोध करेंगे. कर्मियों से एक सप्ताह का समय मांग की है.

हजारीबागः शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आउटसोर्सिंग के तहत कार्यरत कर्मी गुरुवार से वेतन भुगतान की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन तकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. इस हड़ताल में ड्रेसर, वार्ड बॉय और नर्स शामिल हैं. इन कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने की वजह से अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है.

यह भी पढ़ेंःहजारीबाग में ए ग्रेड नर्स ट्रेनिंग सेंटर शुरू करने की कवायद, मेडिकल कॉलेज तैयार करा रहा प्रस्ताव

आउटसोर्सिंग कर्मियों की हड़ताल पर चले जाने से अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे मरीजों को काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है. वार्ड में भर्ती मरीज को कोई देखने वाला नहीं है. वहीं, ओपीडी और इमरजेंसी वार्ड में इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है.

150 से अधिक कर्मी है कार्यरत

मेडिकल कॉलेज प्रमंडलीय क्षेत्र का सबसे बड़ा अस्पताल है, जहां प्रत्येक दिन 1000 से 1200 मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन अस्पताल में नियमित नर्स और वार्ड बॉय नहीं है. इस समस्या से निजात दिलाने को लेकर आउटसोर्सिंग के माध्यम से समस्या को दूर किया गया. सोलंकी नामक निजी कंपनी के साथ एकरारनामा किया गया, जिसके तहत 150 से अधिक कर्मी काम कर रहे हैं. लेकिन, इन कर्मियों को पिछले तीन माह से वेतन नहीं दिया गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

वेतन नहीं मिलने से बढ़ गई हैं मुश्किलें

हड़ताल में गए आउटसोर्सिंग कर्मियों ने कहा कि वेतन नहीं मिलने से परिवार चलाना मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान भी ईमानदारी से काम किया. बिना वेतन के कितना दिन काम किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि जब तक बकाया वेतन का भुगतान नहीं होता, तब तक काम पर नहीं लौटेंगे.

सुपरिटेंडेंट से मिला शिष्टमंडल

आउटसोर्सिंग कर्मियों का शिष्टमंडल अस्पताल के सुपरिटेंडेंट से भी मिला. सुपरिटेंडेंट ने कर्मियों को आश्वासन दिया है कि सरकार से एलॉटमेंट भेजने का अनुरोध करेंगे. कर्मियों से एक सप्ताह का समय मांग की है.

Last Updated : Sep 16, 2021, 4:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.