ETV Bharat / state

एक पान सौ जायकाः फर्स्ट नाइट पान का जायका बना देगा हर लम्हे को यादगार, ₹2100 का पान चख भी कहें हूं...

अगर पान के शौकीन हैं बनारसी पान तो खाया ही होगा और पान खाया है तो बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गीत.. खइके पान बनारस वाला भी गुनगुनाया होगा...लेकिन हम आपको हजारीबाग में कंप्यूटर इंजीनियर के पान के बारे में बताते हैं, जिसका स्वाद चख लिया तो शायद गीत की पैरोडी बनाने के लिए मजबूर हो जाएं. इस पान की क्या खासियत है और एक कंप्यूटर इंजीनियर को हजारीबाग में पान की दुकान क्यों खोलनी पड़ी... ये जानने के लिए आगे पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

Banarasi pan v/s Hazaribag pan
इंजीनियर की पान दुकान
author img

By

Published : Jan 3, 2022, 6:19 AM IST

हजारीबागः अगर आप पान के शौकीन हैं तो आपको एक बार हजारीबाग आना होगा. यहां एक इंजीनियर ने पान की दुकान खोली है. इस पान दुकान में एक सौ ज्यादा तरह के जायके वाले पान बिकते हैं, जिसकी कीमत ₹20 से लेकर ₹2100 तक की है. पान की दुकान खोलने वाले कंप्यूटर इंजीनियर का नाम संजीव कुमार है, जिसके स्वाद की इंजीनियरिंग का पूरा हजारीबाग मुरीद है.

ये भी पढ़ें-नए वक्त में बेहतरी की उम्मीद, चुनौती और संघर्ष के लिए याद रहेगा गुजरा साल

बीआईटी मेसरा के छात्र हैं संजीव कुमार

इंजीनियर संजीव कुमार मशहूर इंजीनियरिंग कॉलेज बीआईटी मेसरा (BIT Mesra) के छात्र हैं. वे विनोबा भावे विश्वविद्यालय के टॉपर भी रह चुके हैं. गणित विषय में उन्होंने पूरे विश्वविद्यालय में अपना परचम लहराया है. वर्तमान में टीसीएस कोलकाता में लाखों रुपये की सैलरी की नौकरी भी कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

लॉकडाउन में वर्क फ्रॉम होम के दौरान संजीव कुमार को हजारीबाग अपने घर आने का मौका मिला. लीक से हटकर कुछ करने की इच्छा के कारण उन्होंने हजारीबाग में पान की दुकान खोली.

ये भी पढ़ें-TATA Workers Union High School के बच्चे बता रहे 'दिल' की बात, जानें पूरा माजरा

बिना जर्दे का पान

इंजीनियर संजीव कुमार की पान दुकान में एक सौ ज्यादा तरह के पान बिकते हैं. यहां बीस रुपये से लेकर इक्कीस सौ रुपये तक के पान मौजूद हैं. खास बात ये है कि यहां के पान में जर्दे का उपयोग नहीं किया जाता है. शादी के सीजन में फर्स्ट नाइट पान नवविवाहितों की पसंद बनती जा रही है. इस पान दुकान में महिलाएं भी खूब आती हैं क्योंकि यह स्मोक-फ्री जोन है और पान में जर्दे या अन्य नशीली सामग्री का उपयोग नहीं होता है.

इस दुकान में लड्डू पान, मस्त मसाला पान, ड्राई फ्रूट्स पान, फायर पान, राबड़ी पान, कुल्फी और नट्स वाले पान उपलब्ध हैं. सबसे महंगा पान ₹2100 का है, जो फर्स्ट नाइट पान के नाम से जाना जाता है. यहां कोहिनूर पान भी है, जिसकी कीमत ₹1100 है.

ये भी पढ़ें-उच्च शिक्षा की ललक ने दिखाई खेती की राह, छात्राएं मशरूम उत्पादन से दे रहीं अपने सपनों को उड़ान

हजारीबाग की मशहूर पान दुकान

एक इंजीनियर की पान की दुकान हजारीबाग में मशहूर हो चुकी है. पहले तो सौ तरह के पान, दूसरा दुकान का मालिक बीआईटी मेहरा का छात्र और तीसरा टीसीएस में काम करने वाले की दुकान... इतनी चीजें सुनकर कोई भी शख्स यहां खींचा चला आता है. ये कॉन्सेप्ट ग्राहकों को काफी पसंद आ रहा है.

आमतौर पर पान की दुकान वैसे लोग खोलते हैं, जो पढ़ाई लिखाई से दूर रहे हो या जिनकी पुस्तैनी दुकान रही हो. लेकिन इंजीनियर की पान दुकान यह साबित करती है कि नई सोच के साथ अगर कुछ किया जाए तो कामयाबी भी कदम चूमती है. पान की दुकान के साथ लोगों को रोजगार देना संजीव कुमार की पहली प्राथमिकता है.

इनका मानना है कि वर्तमान समय में रोजगार सबको मिले यह चुनौती से कम नहीं है. ऐसे में हर एक व्यक्ति को रोजगार सृजन करने की जरूरत है. यह एक छोटा सा प्रयास है लेकिन कोशिश है कि आने वाले समय में कई लोगों को रोजगार मुहैया कराया जा सके. संजीव कुमार की चाहत है कि वह ऐसा चेन बनाएं, जिसे पूरे विश्व भर में फैलाया जा सके और अधिक से अधिक लोगों को रोजगार दिया जा सके.

हजारीबागः अगर आप पान के शौकीन हैं तो आपको एक बार हजारीबाग आना होगा. यहां एक इंजीनियर ने पान की दुकान खोली है. इस पान दुकान में एक सौ ज्यादा तरह के जायके वाले पान बिकते हैं, जिसकी कीमत ₹20 से लेकर ₹2100 तक की है. पान की दुकान खोलने वाले कंप्यूटर इंजीनियर का नाम संजीव कुमार है, जिसके स्वाद की इंजीनियरिंग का पूरा हजारीबाग मुरीद है.

ये भी पढ़ें-नए वक्त में बेहतरी की उम्मीद, चुनौती और संघर्ष के लिए याद रहेगा गुजरा साल

बीआईटी मेसरा के छात्र हैं संजीव कुमार

इंजीनियर संजीव कुमार मशहूर इंजीनियरिंग कॉलेज बीआईटी मेसरा (BIT Mesra) के छात्र हैं. वे विनोबा भावे विश्वविद्यालय के टॉपर भी रह चुके हैं. गणित विषय में उन्होंने पूरे विश्वविद्यालय में अपना परचम लहराया है. वर्तमान में टीसीएस कोलकाता में लाखों रुपये की सैलरी की नौकरी भी कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

लॉकडाउन में वर्क फ्रॉम होम के दौरान संजीव कुमार को हजारीबाग अपने घर आने का मौका मिला. लीक से हटकर कुछ करने की इच्छा के कारण उन्होंने हजारीबाग में पान की दुकान खोली.

ये भी पढ़ें-TATA Workers Union High School के बच्चे बता रहे 'दिल' की बात, जानें पूरा माजरा

बिना जर्दे का पान

इंजीनियर संजीव कुमार की पान दुकान में एक सौ ज्यादा तरह के पान बिकते हैं. यहां बीस रुपये से लेकर इक्कीस सौ रुपये तक के पान मौजूद हैं. खास बात ये है कि यहां के पान में जर्दे का उपयोग नहीं किया जाता है. शादी के सीजन में फर्स्ट नाइट पान नवविवाहितों की पसंद बनती जा रही है. इस पान दुकान में महिलाएं भी खूब आती हैं क्योंकि यह स्मोक-फ्री जोन है और पान में जर्दे या अन्य नशीली सामग्री का उपयोग नहीं होता है.

इस दुकान में लड्डू पान, मस्त मसाला पान, ड्राई फ्रूट्स पान, फायर पान, राबड़ी पान, कुल्फी और नट्स वाले पान उपलब्ध हैं. सबसे महंगा पान ₹2100 का है, जो फर्स्ट नाइट पान के नाम से जाना जाता है. यहां कोहिनूर पान भी है, जिसकी कीमत ₹1100 है.

ये भी पढ़ें-उच्च शिक्षा की ललक ने दिखाई खेती की राह, छात्राएं मशरूम उत्पादन से दे रहीं अपने सपनों को उड़ान

हजारीबाग की मशहूर पान दुकान

एक इंजीनियर की पान की दुकान हजारीबाग में मशहूर हो चुकी है. पहले तो सौ तरह के पान, दूसरा दुकान का मालिक बीआईटी मेहरा का छात्र और तीसरा टीसीएस में काम करने वाले की दुकान... इतनी चीजें सुनकर कोई भी शख्स यहां खींचा चला आता है. ये कॉन्सेप्ट ग्राहकों को काफी पसंद आ रहा है.

आमतौर पर पान की दुकान वैसे लोग खोलते हैं, जो पढ़ाई लिखाई से दूर रहे हो या जिनकी पुस्तैनी दुकान रही हो. लेकिन इंजीनियर की पान दुकान यह साबित करती है कि नई सोच के साथ अगर कुछ किया जाए तो कामयाबी भी कदम चूमती है. पान की दुकान के साथ लोगों को रोजगार देना संजीव कुमार की पहली प्राथमिकता है.

इनका मानना है कि वर्तमान समय में रोजगार सबको मिले यह चुनौती से कम नहीं है. ऐसे में हर एक व्यक्ति को रोजगार सृजन करने की जरूरत है. यह एक छोटा सा प्रयास है लेकिन कोशिश है कि आने वाले समय में कई लोगों को रोजगार मुहैया कराया जा सके. संजीव कुमार की चाहत है कि वह ऐसा चेन बनाएं, जिसे पूरे विश्व भर में फैलाया जा सके और अधिक से अधिक लोगों को रोजगार दिया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.