हजारीबाग: उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुरुवार को जिले में हो रहे 6 लाइन राजमार्ग सड़क के निर्माण कार्यों को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की. जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग के कई पदाधिकारियों से संवाद स्थापित कर समस्या को दूर करने और कार्य प्रगति को लेकर आदेश निर्गत किया.
हजारीबाग जिला सीमांतर्गत बन रहे 6 लाइन राजमार्ग सड़क निर्माण के कार्य मामलों और भुगतान संबंधी बिंदुओं पर उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बुधवार को समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पीसी कोहली को सड़क निर्माण में गति लाने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने सड़क निर्माण में आ रहे विवादित मामलों को न्यायालय में हस्तांतरित करने की बात कही, ताकि वैसे मामलों पर न्यायोचित निर्णय लिया जा सके.
इसे भी पढ़ें- सैनिक स्कूल तिलैया के लिए गौरव का दिन, पूर्ववर्ती छात्र रोहित कटारिया फ्रांस से राफेल लेकर लौटे भारत
उपायुक्त ने अतिरिक्त भू-अर्जन पदाधिकारी प्रदीप तिग्गा से अतिक्रमण के दौरान अधिग्रहित भूमि के मुआवजों के भुगतान संबंधी मामलों पर चर्चा की. मौके पर उपायुक्त ने अधिग्रहित भूमि जिस पर किसी भी प्रकार का कोई लंबित मामला ना हो उसके त्वरित भुगतान का निर्देश दिया है. भुगतान संबंधी मामलों के निरीक्षण हेतु गठित की गई है. जिलास्तरीय टीम को कार्य निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है. हजारीबाग में अभी कई ऐसे सड़क बन रही हैं जहां, मामूली विवाद को लेकर भी कार्य प्रगति संतोषजनक नहीं है. ऐसे में बैठक से उम्मीद लगाई जा सकती है कि आने वाले समय में कार्य रफ्तार पकड़ेगा.