ETV Bharat / state

हजारीबाग बार एशोसिएशन चुनाव का परिणाम घोषित, राजकुमार राजू दूसरी बार बने अध्यक्ष - चुनाव में हंगामा

हजारीबाग बार एसोसिएशन का चुनाव परिणाम घोषित कर दिया गया है. मतगणना के बाद राजकुमार राजू को अध्यक्ष पद का विजेता घोषित किया गया. वहीं महासचिव पद पर सुमन कुमार सिंह ने रिकॉर्ड मत से जीत हासिल की. Hazaribag Bar Association election result.

http://10.10.50.75//jharkhand/28-October-2023/jh-haz-01-bar-jh10035_28102023190248_2810f_1698499968_887.jpg
Hazaribag Bar Association Election Result Declared
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 28, 2023, 9:41 PM IST

हजारीबागः झारखंड बार काउंसिल के आदेश पर हजारीबाग बार एसोसिएशन के चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न हुई. मतगणना के बाद चौथी बार राजकुमार राजू चुनाव में अजेय रहे और दूसरी बार हजारीबाग बार एशोसिएशन के अध्यक्ष बने हैं. इससे पूर्व राजकुमार राजू राज्य बार एसोसिएशन के सदस्य थे. पूर्व में राजकुमार एसोसिएशन का महासचिव पद संभाल चुके हैं. गौरतलब हो कि पूर्व में हजारीबाग बार एसोसिएशन के चुनाव में हंगामा के बाद मतदान की प्रक्रिया रोक दी गई थी.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग बार एसोसिएशन चुनाव प्रक्रिया के दौरान आपस में भिड़े अधिवक्ता, जमकर चले लात घुसे, वीडियो हुआ वायरल

महासचिव पद के प्रत्याशी सुमन कुमार सिंह भारी मतों से विजयीः शनिवार को हुई मतगणना में महासचिव पद के प्रत्याशी सुमन कुमार सिंह ने सारी अटकलों पर विराम लगाते हुए रिकार्ड मत से चुनाव में जीत दर्ज की है. उन्होंने 217 वोट से निकटत्तम प्रतिद्वंदी दुर्गा प्रसाद जायसवाल को हरा दिया. वहीं भरत कुमार ने दूसरी बार कोषाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है. इसी तरह दो बार कार्यकारिणी में अपना लोहा मनवा रहे प्रवीण कुमार सिंह ने सह कोषाध्यक्ष पद पर जीत का परचम लहराया है. उपाध्यक्ष पद पर विजय कुमार सिंह ने जीत दर्ज की है. विजय कुमार सिंह को 187 मत मिले. उन्होंने शैलेंद्र सिन्हा को 26 मतों से हराकर यह सफलता पायी है.

विजेता प्रत्याशियों का फूल माला पहनाकर किया गया स्वागतः सचिव पुस्तकालय में कुणाल कुमार ने जीत दर्ज की है. इससे पहले कुणाल कुमार कार्यकारणी सदस्य थे और दूसरी बार जीत दर्ज की है. नई समिति में भाजपा नेता मनमीत कुमार उर्फ मनमीत अकेला ने भी जीत दर्ज की है.चुनाव परिणाम जारी होते ही समर्थकों ने विजेता प्रत्याशियों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया. अबीर गुलाल उड़ाए और मिठाई भी बांटी.अध्यक्ष के साथ दुबारा चुनाव जीत कर आए महासचिव सुमन कुमार सिंह ने कहा कि उनकी नीति पर अधिवक्त्ताओं ने मुहर लगा दी है. आने वाले दिनों में हजारीबाग बार एशोसिएशन नई उंचाईयों को छुएगा.

उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवारों को मिले मतः विजय कुमार सिंह-187, अजय कुमार-119, रंजन प्रसाद-55, अशोक कुमार सिन्हा-58, ममता कुमारी- 94, शैलेन्द्र कुमार सिन्हा-159, शंभू कुमार-71, गोवर्धन साव-70, अभय कुमार सिंह-12

महासचिव पद के उम्मीदवारों को मिले मतः सुमन कुमार सिंह-344, महावीर प्रसाद- 54, दुर्गा प्रसाद जायसवाल-127, राज प्रकाश-134, हीरालाल-103, रंजीत कुमार राणा-57

कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवारों को मिले मतः कौलेश्वर प्रसाद कुशवाहा-153, दिलीप कुमार सिन्हा-228, संतोष कुमार ठाकुर-100, मनोज कुमार यादव-71, भरत कुमार- 246, आशीष कुंदन-20

सहायक कोषाध्यक्ष पद के लिएः प्रदीप साव-38, प्रवीण कुमार सिंह- 255, विष्णु दयाल कुशवाहा-55, मोहम्मद इम्तियाज-110, सुरेश कुमार वर्मा-125

सचिव लाइब्रेरीः राजेश कुमार सिन्हा-26, स्वप्न कुमार- 83, विनोद कुमार सिन्हा-28, योगेंद्र राणा- 27, विकास कुमार- 65, कुणाल कुमार -299, संत कुमार दीक्षित-105, कमाल अवरोही-106, राजेश कुमार शर्मा-82

संयुक्त सचिव प्रशासनिकः रंजीत कुमार सिन्हा-36, प्रमोद कुमार सिंह-231, अनुज कुमार राय-34, दीपक कुमार-265, निवेदिता श्री-257

कार्यकारिणी सदस्यः धनेश्वर महतो-160, इंद्र कुमार पंडित-208, दीपक कुमार-126, वेकटेश्वर भवानी- 108, अनुराधा मिश्रा-425, डॉ चंदन कुमार- 229, संगीता सिन्हा-208, राजेश कुमार रंजन-180, वैभव कुमार-225, चंद्रिका प्रसाद-289, गौरी शंकर प्रसाद-251, आशीष कुमार दुबे-203, सुबोध कुमार भगदेश-91, उत्तम कुमार सिंह-204, अशोक कुमार- 96, विजय कुमार-56, शिवदत कुमार-320, राहुल कुमार-214, मनमीत कुमार-228, मो. शहजाद अनवर-225, मनोहर साव-211, मनोज कुमार शर्मा- 149, मोहम्मद शाह-153, भैया सुमित सिन्हा -325

हजारीबागः झारखंड बार काउंसिल के आदेश पर हजारीबाग बार एसोसिएशन के चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न हुई. मतगणना के बाद चौथी बार राजकुमार राजू चुनाव में अजेय रहे और दूसरी बार हजारीबाग बार एशोसिएशन के अध्यक्ष बने हैं. इससे पूर्व राजकुमार राजू राज्य बार एसोसिएशन के सदस्य थे. पूर्व में राजकुमार एसोसिएशन का महासचिव पद संभाल चुके हैं. गौरतलब हो कि पूर्व में हजारीबाग बार एसोसिएशन के चुनाव में हंगामा के बाद मतदान की प्रक्रिया रोक दी गई थी.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग बार एसोसिएशन चुनाव प्रक्रिया के दौरान आपस में भिड़े अधिवक्ता, जमकर चले लात घुसे, वीडियो हुआ वायरल

महासचिव पद के प्रत्याशी सुमन कुमार सिंह भारी मतों से विजयीः शनिवार को हुई मतगणना में महासचिव पद के प्रत्याशी सुमन कुमार सिंह ने सारी अटकलों पर विराम लगाते हुए रिकार्ड मत से चुनाव में जीत दर्ज की है. उन्होंने 217 वोट से निकटत्तम प्रतिद्वंदी दुर्गा प्रसाद जायसवाल को हरा दिया. वहीं भरत कुमार ने दूसरी बार कोषाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है. इसी तरह दो बार कार्यकारिणी में अपना लोहा मनवा रहे प्रवीण कुमार सिंह ने सह कोषाध्यक्ष पद पर जीत का परचम लहराया है. उपाध्यक्ष पद पर विजय कुमार सिंह ने जीत दर्ज की है. विजय कुमार सिंह को 187 मत मिले. उन्होंने शैलेंद्र सिन्हा को 26 मतों से हराकर यह सफलता पायी है.

विजेता प्रत्याशियों का फूल माला पहनाकर किया गया स्वागतः सचिव पुस्तकालय में कुणाल कुमार ने जीत दर्ज की है. इससे पहले कुणाल कुमार कार्यकारणी सदस्य थे और दूसरी बार जीत दर्ज की है. नई समिति में भाजपा नेता मनमीत कुमार उर्फ मनमीत अकेला ने भी जीत दर्ज की है.चुनाव परिणाम जारी होते ही समर्थकों ने विजेता प्रत्याशियों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया. अबीर गुलाल उड़ाए और मिठाई भी बांटी.अध्यक्ष के साथ दुबारा चुनाव जीत कर आए महासचिव सुमन कुमार सिंह ने कहा कि उनकी नीति पर अधिवक्त्ताओं ने मुहर लगा दी है. आने वाले दिनों में हजारीबाग बार एशोसिएशन नई उंचाईयों को छुएगा.

उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवारों को मिले मतः विजय कुमार सिंह-187, अजय कुमार-119, रंजन प्रसाद-55, अशोक कुमार सिन्हा-58, ममता कुमारी- 94, शैलेन्द्र कुमार सिन्हा-159, शंभू कुमार-71, गोवर्धन साव-70, अभय कुमार सिंह-12

महासचिव पद के उम्मीदवारों को मिले मतः सुमन कुमार सिंह-344, महावीर प्रसाद- 54, दुर्गा प्रसाद जायसवाल-127, राज प्रकाश-134, हीरालाल-103, रंजीत कुमार राणा-57

कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवारों को मिले मतः कौलेश्वर प्रसाद कुशवाहा-153, दिलीप कुमार सिन्हा-228, संतोष कुमार ठाकुर-100, मनोज कुमार यादव-71, भरत कुमार- 246, आशीष कुंदन-20

सहायक कोषाध्यक्ष पद के लिएः प्रदीप साव-38, प्रवीण कुमार सिंह- 255, विष्णु दयाल कुशवाहा-55, मोहम्मद इम्तियाज-110, सुरेश कुमार वर्मा-125

सचिव लाइब्रेरीः राजेश कुमार सिन्हा-26, स्वप्न कुमार- 83, विनोद कुमार सिन्हा-28, योगेंद्र राणा- 27, विकास कुमार- 65, कुणाल कुमार -299, संत कुमार दीक्षित-105, कमाल अवरोही-106, राजेश कुमार शर्मा-82

संयुक्त सचिव प्रशासनिकः रंजीत कुमार सिन्हा-36, प्रमोद कुमार सिंह-231, अनुज कुमार राय-34, दीपक कुमार-265, निवेदिता श्री-257

कार्यकारिणी सदस्यः धनेश्वर महतो-160, इंद्र कुमार पंडित-208, दीपक कुमार-126, वेकटेश्वर भवानी- 108, अनुराधा मिश्रा-425, डॉ चंदन कुमार- 229, संगीता सिन्हा-208, राजेश कुमार रंजन-180, वैभव कुमार-225, चंद्रिका प्रसाद-289, गौरी शंकर प्रसाद-251, आशीष कुमार दुबे-203, सुबोध कुमार भगदेश-91, उत्तम कुमार सिंह-204, अशोक कुमार- 96, विजय कुमार-56, शिवदत कुमार-320, राहुल कुमार-214, मनमीत कुमार-228, मो. शहजाद अनवर-225, मनोहर साव-211, मनोज कुमार शर्मा- 149, मोहम्मद शाह-153, भैया सुमित सिन्हा -325

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.