ETV Bharat / state

Hazaribag News: हजारीबाग में हनुमान सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन, बाल हनुमान का रूप धारण कर बच्चों ने मोहा मन - रामलीला का आयोजन

हजारीबाग में पहली बार बच्चों के बीच वीर हनुमान सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. इस दौरान बच्चों ने सामूहिक रूप से स्टेज परफॉर्मेंस देकर धूम मचा दिया.

http://10.10.50.75//jharkhand/05-April-2023/jh-haz-01-pahli-baar-hazaribag-me-vir-hanumaan-sajja-pratiyogita-ka-hua-ayojan-50-se-adhik-bache-vir-hanumaan-ke-rup-me-aaye-najar-pic-jhc10054_05042023171514_0504f_1680695114_849.jpg
Hanuman Fancy Dress Competition In Hazaribag
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 7:11 PM IST

हजारीबाग: विजय शंखनाद स्वयंसेवी संगठन की ओर से हनुमान जयंती के उपलक्ष्य पर वीर हनुमान सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें लगभग 50 बच्चे वीर हनुमान का रूप धारण कर नगर भवन पहुंचे. इस दौरान मानों पूरा नगर भवन अयोध्या नगरी में परिवर्तित हो गया. वहीं माता-पिता अपने बच्चों को हनुमान के रूप में सजाकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे. इस दौरान जहां एक और बच्चों में उत्साह देखने को मिला, वहीं उनके माता-पिता भी काफी खुश दिखे. इस दौरान बच्चों के माता-पिता ने कहा कि कार्यक्रम के जरिए हम लोग अपने बच्चों को धर्म के प्रति जागरूक कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं-Hanuman Jayanti : श्री हनुमान जी के 12 नामों से बनेगी बिगड़ी बात, हनुमान जयंती पर जानें उनसे जुड़ी खास बातें

किसी ने किया हनुमान चालीसा का पाठ तो किसी ने किया राम भजनः कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए वीर हनुमान के बारे में अपने विचार प्रकट किए. किसी ने हनुमान चालीसा का पाठ किया तो किसी ने राम भजन किया. कार्यक्रम के समापन के पहले सभी बाल हनुमान एक साथ स्टेज में मेरे देश का बच्चा-बच्चा जय श्री राम बोलेगा की गीत पर धूम मचा दिया. इस दौरान बच्चों के माता-पिता भी खुद को रोक नहीं सके और झूमते नजर आए. कई लोगों ने यह नजारा अपने मोबाइल में भी कैद किया.

सदर विधायक ने बच्चों को किया प्रोत्साहितः कार्यक्रम में मौजूद सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बच्चों को प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि पहली बार इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हजारीबाग राम नगरी में परिवर्तित हो गया है. बच्चों में काफी उत्साह है. उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के लिए आयोजक का धन्यवाद किया और इस तरह के कार्यक्रम बड़ों के लिए भी कारने का आग्रह किया. विधायक ने कहा कि बड़े लोगों के कार्यक्रम में हम जैसे राम भक्त भी हनुमान के रूप में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. इससे कार्यक्रम की सुंदरता और अधिक बढ़ जाएगी.

बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को किया जाएगा पुरस्कृतः वहीं मौके पर विजय शंखनाद के सदस्य सह संस्थापक अमरदीप यादव ने कहा कि अगर आप गूगल में जाकर सर्च करेंगे तो ऐसा पाएंगे कि इस तरह का आयोजन पूरे देश भर में कहीं नहीं हुआ है. हम लोग रामलीला का आयोजन करते हैं, लेकिन पहली बार प्रतियोगिता आयोजित की गई है. उन्होंने कहा कि अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा. वहीं प्रतियोगिता में शामिल सभी बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए मेडल और मेमेंटो दिया जाएगा.

शहरवासियों में कार्यक्रम को लेकर दिखा उत्साहः इस दौरान अमरदीप ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर शहरवासियों में काफी उत्साह है. उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन समाप्त होने के बाद भी कई लोगों ने फोन किया कि और बताया कि हमारे भी बच्चे कार्यक्रम में हिस्सा लेना चाहते हैं .ऐसे में हम लोग भी काफी उत्साहित हैं और आने वाले दिनों में इस तरह का कार्यक्रम हर साल आयोजित किया जाएगा.

हजारीबाग: विजय शंखनाद स्वयंसेवी संगठन की ओर से हनुमान जयंती के उपलक्ष्य पर वीर हनुमान सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें लगभग 50 बच्चे वीर हनुमान का रूप धारण कर नगर भवन पहुंचे. इस दौरान मानों पूरा नगर भवन अयोध्या नगरी में परिवर्तित हो गया. वहीं माता-पिता अपने बच्चों को हनुमान के रूप में सजाकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे. इस दौरान जहां एक और बच्चों में उत्साह देखने को मिला, वहीं उनके माता-पिता भी काफी खुश दिखे. इस दौरान बच्चों के माता-पिता ने कहा कि कार्यक्रम के जरिए हम लोग अपने बच्चों को धर्म के प्रति जागरूक कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं-Hanuman Jayanti : श्री हनुमान जी के 12 नामों से बनेगी बिगड़ी बात, हनुमान जयंती पर जानें उनसे जुड़ी खास बातें

किसी ने किया हनुमान चालीसा का पाठ तो किसी ने किया राम भजनः कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए वीर हनुमान के बारे में अपने विचार प्रकट किए. किसी ने हनुमान चालीसा का पाठ किया तो किसी ने राम भजन किया. कार्यक्रम के समापन के पहले सभी बाल हनुमान एक साथ स्टेज में मेरे देश का बच्चा-बच्चा जय श्री राम बोलेगा की गीत पर धूम मचा दिया. इस दौरान बच्चों के माता-पिता भी खुद को रोक नहीं सके और झूमते नजर आए. कई लोगों ने यह नजारा अपने मोबाइल में भी कैद किया.

सदर विधायक ने बच्चों को किया प्रोत्साहितः कार्यक्रम में मौजूद सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बच्चों को प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि पहली बार इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हजारीबाग राम नगरी में परिवर्तित हो गया है. बच्चों में काफी उत्साह है. उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के लिए आयोजक का धन्यवाद किया और इस तरह के कार्यक्रम बड़ों के लिए भी कारने का आग्रह किया. विधायक ने कहा कि बड़े लोगों के कार्यक्रम में हम जैसे राम भक्त भी हनुमान के रूप में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. इससे कार्यक्रम की सुंदरता और अधिक बढ़ जाएगी.

बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को किया जाएगा पुरस्कृतः वहीं मौके पर विजय शंखनाद के सदस्य सह संस्थापक अमरदीप यादव ने कहा कि अगर आप गूगल में जाकर सर्च करेंगे तो ऐसा पाएंगे कि इस तरह का आयोजन पूरे देश भर में कहीं नहीं हुआ है. हम लोग रामलीला का आयोजन करते हैं, लेकिन पहली बार प्रतियोगिता आयोजित की गई है. उन्होंने कहा कि अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा. वहीं प्रतियोगिता में शामिल सभी बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए मेडल और मेमेंटो दिया जाएगा.

शहरवासियों में कार्यक्रम को लेकर दिखा उत्साहः इस दौरान अमरदीप ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर शहरवासियों में काफी उत्साह है. उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन समाप्त होने के बाद भी कई लोगों ने फोन किया कि और बताया कि हमारे भी बच्चे कार्यक्रम में हिस्सा लेना चाहते हैं .ऐसे में हम लोग भी काफी उत्साहित हैं और आने वाले दिनों में इस तरह का कार्यक्रम हर साल आयोजित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.