हजारीबाग: जिले के चौपारण प्रखंड के बिगहा बाजार में प्रखंड स्तरीय केश कलाकार संघ की बैठक हुई. बैठक में कमेटी का विस्तार किया गया, साथ ही लॉकडाउन के दौरान बंद पड़े सैलून और पार्लर पर चर्चा करते हुए सरकार से गाइडलाइन के साथ सैलून और पार्लर को खोलने का आदेश देने की मांग की.
संघ के अध्यक्ष घमंडी ठाकुर ने बताया कि अब पूरे देश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, ऐसे में शर्तों के साथ लगभग सभी दुकानें भी खुल गई है, लेकिन सैलून और पार्लर को अब तक खोलने की इजाजत नहीं मिली है, ऐसे में हमलोगों के सामने रोजी रोटी की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है. उन्होंने सरकार से शर्तों के साथ सैलून और पार्लर को भी खोलने के आदेश की मांग की है. उन्होंने कहा कि हमलोगों के पास कोई दूसरा काम नहीं है, कमाई का जरिया सिर्फ सैलून और पार्लर ही था जो लॉकडाउन के कारण बंद पड़ा हुआ है.
इसे भी पढ़ें:- झारखंड में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है, लॉकडाउन के बाद लगाएंगे चौपाल: रघुवर दास
एक ओर सरकार जहां सभी व्यवसायों को नियमों के तहत खोलने का आदेश दे चुकी है, वहीं सैलून और पार्लर बंद पड़े हुए हैं, जिसके कारण केश कलाकार भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं. ऐसे में केश कलाकारों को भी सोशल डिस्टेंस का पालन और पीपीई किट को नियम में शामिल कर इन्हें भी दुकान खोलने का आदेश मिलना, चाहिए ताकी इससे जुड़े लोगों को भी रोजी रोटी मिल सके.