हजारीबागः जिले के बरही में भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी का भव्य स्वागत किया गया. स्वागत बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में किया गया. बाबूलाल मरांडी कोडरमा से हजारीबाग जाने के क्रम में पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव के आवास पर रूके थे. उन्होंने यहां अल्पाहार ग्रहण किया.
101 किलो फूलों की माला पहनाई
बरही चौक पर मरांडी को 101 किलो फूलों की माला पहनाई गई. इसी क्रम रानीचुआं गांव में भी बाबूलाल मरांडी और सदर विधायक मनीष जयसवाल, पूर्व विधायक मनोज यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक यादव, योगेंद्र प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, ओबीसी के प्रमंडलीय संगठन प्रभारी किशुन यादव, वरिष्ठ नेता रामचंद्र यादव, अर्जुन साव आदि नेताओं का स्वागत किया गया.
ये भी पढ़ें-झारखंड उर्दू प्राथमिक शिक्षक संघ ने जारी किया निर्देश, कहा- शुक्रवार को बंद रखे सभी उर्दू स्कूल
राज्य में शीघ्र हो पंचायत चुनाव
वहीं बाबूलाल मरांडी ने बताया कि झारखंड में विकास कार्य ठप हैं. कानून व्यवस्था एक साल में ही चरमरा चुकी है. रंगदारी, लूट, अपहरण, हत्या जैसी घटनाएं घट रहीं हैं. साथ ही महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा है. उन्होंने राज्य में पंचायत चुनाव जल्दी कराने की भी सरकार से मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में जनहित और विकास कार्य धरातल पर उतरे. इसके लिए सरकार पर जनदबाव बनाने के लिए उनकी पार्टी लोकतांत्रिक तरीके अपनाएगी. इस मौके पर वरिष्ठ नेता दुलार यादव, बरही मंडल अध्यक्ष अमित साहू, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष बंधन यादव, रामचंद्र यादव, रमेश ठाकुर, किशुन यादव आदि सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.