हजारीबाग: कोरोना की लड़ाई में प्लाज्मा थेरेपी के मददगार साबित होने के कई मामले सामने आए हैं. वैसे व्यक्ति जो कभी संक्रमित हुए थे और अब स्वस्थ हैं. उनके बदन में एंटीबॉडी बनी है, या नहीं इसकी जांच की जा रही है. ताकि वैसे लोगों को पहचान कर उन्हें प्रेरित किया जा सके कि वह प्लाज्मा दान करें, और किसी की जान बचाएं. इसी कड़ी में हजारीबाग सदर विधायक मनीष जयसवाल के कार्यालय में एंटीबॉडी टेस्टिंग कैंप का आयोजन किया गया.
ये भी पढ़े- रांची में कठपुतलियां बता रहीं कोरोना से कैसे बचें, अंतरराष्ट्रीय आर्टिस्ट ने तैयार किया कार्यक्रम
दूसरे की जान बचाने के लिए आगे आए कई लोग
कैंप के दौरान हजारीबागवासियों से सदर विधायक मनीष जायसवाल ने अपील करते हुए कहा कि आइये अपना योगदान दीजिये, कोरोना के विरुद्ध इस महायुद्ध में, आपकी एक पहल किसी को जीवन दे सकती है. इस दौरान कई ठीक हुए मरीजों ने हिस्सा लिया और अपने खून के नमूने दिए, ताकि अगर उनका प्लाज्मा काम आएं तो वह जरूर किसी की जान बचा सकते हैं.
बता दें कि हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने अपने कार्यालय मे श्रीनिवास हॉस्पिटल और इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में 'FREE ANTIBODY TESTING CAMP' का आयोजन करवाया था.