हजारीबागः जिले के बरकट्ठा प्रखंड के चुगलमो में पीएम आवास योजना की राशि में भारी हेराफेरी करने का मामला सामने आया है. दरअसल, बिना मकान बने दूसरे के खाते में राशि भेज दी गई. मामले को लेकर पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने बीडीओ से मिलकर जांच की मांग की है. इसके साथ ही दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की भी मांग की है.
इसे भी पढ़ें- फिलहाल जेल में ही रहेंगे लालू प्रसाद यादव, यहां देखिए चारा घोटाले का पूरा अपडेट
क्या है मामला
पीएम आवास के लाभुक महेंद्र यादव ने ग्रामीण बैंक तुर्कबद में अपनी पत्नी सुंदरी देवी के खाते में पैसा जमा किया था, लेकिन पैसा जो प्रखंड मुख्यालय से डाला गया उसका नाम सुनीता देवी पति दशरथ यादव ललोडीह केंदुआ निवासी खाता 20073858771 है.
वह चंदवारा प्रखंड के बंझेडीह ब्रांच का है. पीएम आवास की स्वीकृति 20 अगस्त को हुई. 18 अगस्त को पहला जिओ टैग हुआ है, दूसरा 24 सितंबर और फाइनल जिओ टैग 26 सितंबर को दिखया गया है. वहीं, पहली किस्त 16 सितंबर को 40 हजार, 28 सितंबर को 85 हजार और 20 अक्टूबर को 5 हजार भेजा गया.
मामले की जानकारी पीड़ित लाभुक ने पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव को दी. पूर्व विधायक ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से जानकारी प्राप्त की ओर दोषी कर्मी पर मुकदमा दर्ज करने की बात कही. इसके साथ ही कार्रवाई न होने पर लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करने की बात कही.