हजारीबागः आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए सुभाष बारला की याद में एक दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने शिरकत की. साथ ही साथ शहीद सुभाष बारला की मां पूनम बारला और फाउंडेशन के संरक्षक रुचि पुल्लूर समेत कई लोग फुटबॉल मैच का हिस्सा बने.
ये भी पढ़ें-पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की सीएम सोरेन पर विवादित टिप्पणी, कहा-बुद्धि में अक्षम हैं
कार्यक्रम की शुरुआत कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने शहीद के चित्र पर माल्यार्पण कर की और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि देशभर के शहीदों का हम सम्मान करते हैं. उनके परिजन हमारे परिवार के हिस्सा हैं. उनके बलिदान का कर्ज समाज पूरा नहीं कर सकता है. हमारा दायित्व है कि हम शहीद के परिजनों को सम्मान दें. उन्होंने आश्वस्त किया कि जब भी शहीद के नाम पर टूर्नामेंट किया जाएगा, उसमें हिस्सा लेंगे.
शहीद की मां की मांग होगी पूरी
वहीं शहीद सुभाष की मां ने मंत्री से दो टूक कहा कि हजारीबाग में शहीद के नाम पर पार्क होना चाहिए. ऐसे में मंत्री ने हजारीबाग उपायुक्त से बात भी की और कहा कि शहीद की मां की मांग अवश्य पूरी होनी चाहिए. पार्क जो बनकर तैयार है उसका नाम शहीद सुभाष बारला पार्क होना चाहिए. इस दौरान मंत्री बादल पत्रलेख शहीद की मां से बात करते हुए भावुक भी हो गए और कहा कि मैं हमेशा आपके साथ हूं. देश को शहीद के परिवार पर हमेशा नाज करना चाहिए. इस दौरान देश के तमाम शहीद जिन्होंने देश की सुरक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया उनकी आत्मा की शांति के लिए 1 मिनट का मौन भी रखा गया.