हजारीबाग: कड़ी सुरक्षा के बीच पहले चरण का त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हो गया. पहले चरण में बरही, चलकुसा, बरकट्ठा, पदमा और चौपारण में वोटिंग की प्रक्रिया सुबह 7:00 बजे से ही शुरू हुई. हजारीबाग में पहले चरण के चुनाव में 80 मुखिया, 1048 वार्ड सदस्य, 103 पंचायत समिति सदस्य और 10 जिला परिषद के लिए वोट प्रथम चरण में वोट डाले गए.
ये भी पढ़ें: बूथ संख्या 105 पर प्रत्याशी समर्थकों के बीच तू-तू, मैं-मैं, प्रशासनिक अधिकारियों से भी भिड़े
हजारीबाग में प्रथम चरण का त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव उत्साह और उमंग के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ. पूरे चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. इक्का दुक्का बूथ पर आरोप-प्रत्यारोप के अलावा किसी भी तरह का व्यवधान देखने को नहीं मिला. सुबह 7:00 बजे मतदान शुरू हुआ और 3:00 बजे मतदान समाप्त हुआ. मतदान समाप्त होने के बाद पूरी प्रक्रिया के साथ बैलेट बॉक्स उम्मीदवारों के प्रतिनिधि के सामने सील किया गया. सील करने के बाद बैलेट बॉक्स हजारीबाग बाजार समिति में सुरक्षित रखा गया. यहां 17 मई को मतगणना की जाएगी.