हजारीबाग: जिले के टाटीझरिया प्रखंड के आमनारी गांव के रहने वाले ब्लैक फंगस से संक्रमित पहले मरीज की मौत इलाज के दौरान रांची में हो गई.
ये भी पढ़े- हजारीबाग के गांव में अचानक फर्श पर उबलने लगा पानी, गांव में लगा अफसरों का तांता
जिले में पांव पसार रहा है ब्लैक फंगस
हजारीबाग में अब ब्लैक फंगस भी धीरे-धीरे अपना पांव पसारता जा रहा है. पिछले दिनों हजारीबाग के पेलावल के रहने वाले एक व्यक्ति को ब्लैक फंगस की पुष्टि की गई थी. वहीं अब दूसरा मामला टाटीझरिया के रहने वाले व्यक्ति की हुई है. जिसकी मौत भी रांची में इलाज के दौरान हो गई. मृतक धनबाद में काम करता था. लंबे समय तक कोरोना का इलाज चलने के बाद वह ठीक भी हो गया था और हजारीबाग अपने घर लौट गया था.
अचानक आंख से गिरने लगा था पानी
ठीक होने के बाद मंगलवार से उसकी आंख से पानी गिरने लगा और कुछ देर के बाद उन्हें धुंधला दिखने लगा. ऐसे में उन्होंने हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जाकर अपना इलाज कराया. डॉक्टरों ने उन्हें रांची रेफर कर दिया. रांची में उनका इलाज कश्यप आई हॉस्पिटल में चल रहा था. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने ब्लैक फंगस की पुष्टि की. डॉक्टरों ने इस बाबत आंख का ऑपरेशन करने की बात कही थी और ऑपरेशन से ठीक पहले उनकी मौत हो गई.
अब तक राज्य में ब्लैक फंगस से 8 लोगों की मौत हो चुकी हैं. वहीं 21 संक्रमित बताए जा रहे हैं जो रिम्स में और अन्य विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत हैं.