हजारीबागः जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र के गैड़ा में एक किराना दुकान और मकान में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया. घटना बीती रात की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दुकान व मकान राधेश्याम मोदी की है. रात करीब 12 से 1बजे के बीच आग की चिंगारी दिखाई पड़ी आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी गई.
यह भी पढ़ेंः दुमकाः नकली सीबीआई ऑफिसर बनकर ठगने वाला गिरफ्तार, लाखों का लगा चुका है चूना
लोग जुट गए आग पर काबू पाने के लिए डेकची, बर्तन के सहयोग से कुएं के पानी से काबू पाया गया लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक दुकान में रखा समान जलकर राख हो गया.
बरकट्ठा में नहीं है फायर बिग्रेड की गाड़ी
अगर प्रखंड मुख्यालय में फायर बिग्रेड की गाड़ी रहती तो आग पर नियंत्रण पाया जा सकता था. कई घटना हो चुकी है पर न तो सरकार न ही प्रशासन इस मुद्दे पर ध्यान दे रही है. जरूरत है एक फायर बिग्रेड की गाड़ी प्रखंड मुख्यालय में हो ताकि आगजनी की घटना में लोगो को मदद मिल सके.