हजारीबाग: जिले के बड़ा बाजार ओपी अंतर्गत इमली कोठी में निर्माणाधीन एक भवन में आग लग गई. इस अगलगी में लाखों के मोटर पार्ट्स जलकर खाक हो गया.
आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, भवन निर्माणाधीन था. इस कारण इसमें विद्युत कनेक्शन भी नहीं किया गया था. ऐसे में आग लगने का कारण पटाखा भी हो सकता है. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और दमकर विभाग को दी.
ये भी पढ़ें-रांची के बिहार क्लब में संपन्न हुआ चित्रगुप्त पूजा, कोविड-19 के गाइडलाइन का रखा गया ख्याल
सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग इतनी भयानक लगी थी कि इसकी लपट बहुत दूर तक देखी जा रही थी. ऐसे में अगर आग पर समय से काबू नहीं पाया जाता तो आसपास के भवन पर भी इसका बुरा असर पड़ सकता था.