हजारीबाग: जिला के बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में बाप-बेटी का रिश्ता को शर्मशार हुआ है. एक पिता अपनी नाबालिग बेटी का दो साल से यौन शोषण करता था. पिता के इस रवैये के खिलाफ बेटी ने 25 अक्टूबर को चाइल्ड लाइन नंबर 1098 पर फोन कर अपनी पीड़ा को बताई और अपने दुराचारी पिता से छुटकारा दिलाने की गुहार लगाई. सूचना मिलके बाद सूचना पाकर चाइल्ड लाइन के अधिकारी पीड़ित नाबालिग के घर पहुंचे और उसका बयान दर्ज कर घटना की शिकायत थाना में की.
इसे भी पढे़ं:- मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, 31 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
इचाक थाना प्रभारी नंदकिशोर दास ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज कर किया गया है, आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं नाबालिग को बाल संरक्षण केंद्र भेज दिया गया है. आवेदन में पीड़िता ने लिखा है कि उसके पिता दो साल से उसका यौन शौषण करता रहा, जब वह विरोध करती थी, तो जान से मारने कि धमकी दी जाती थी. नाबालिग की मां की मौत हो चुकी है, वह सौतेली मां की देखरेख में जिंदगी बिता रही है.