बरकट्ठा,हजारीबागः जिला में मानसून ने किसान को एक बार फिर धोखा दिया है. मानूसन अपने औसतन से भी कम वर्षा हुई है. पिछले 20 दिनों से वर्षा नहीं हुई है. जिससे किसानों के चेहरे पर मायूयी (Farmers upset due to lack of rain) छाई है. बारिश ना होने और कड़ी धूप में धान का बिचड़ा पूरी तरह से जल गया है.
इसे भी पढ़ें- सुखाड़ की दहलीज पर झारखंड, सामान्य से कम बारिश ने बढ़ाई चिंता
जिला के बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में पिछले वर्ष की तुलना औसतन वर्षा 48 प्रतिशत कम (lack of rain in Hazaribag) हुई है. किसान अपने निर्धारित समय से धान का बिचड़ा खेत में लगाया लेकिन पिछले 20 दिनों से बारिश नहीं हुई है. धूप के कारण बिचड़ा जल गया है. जिससे अब किसान भी मानने लगे है कि समय पर वर्षा नहीं होने से खेती नहीं होगी. अद्रा नक्षत्र में काफी वर्षा होती थी लेकिन इस बार मानसून में वैसी बारिश (low rain in Monsoon) नहीं दिखाई दे रही है. सावन में रोपा रोपना शुरू हो जाता था लेकिन धान का बिचड़ा का दाना खेत में वैसे ही पड़ा है.